Ncert bhaktin class 12 summary in Hindi aaroh chapter1 भक्तिन summary

 Ncert Class 12 Hindi aaroh chapter1 भक्तिन summary ||भक्तिन कहानी का हिंदी अनुवाद | bhaktin class 12 summary in hindi


Intro- aaj ke is blog mai hum bhakin summary ko janege. Class 12 ch - 1 bhaktin ke सार ko short summarizes karenge.यह blog bhaktin class 12 summary in hindi Mai हैं। Jisme bhaktin class 12 summary diya gaya hai. 


In this chapter contain 

  1. Bhaktin Class 12 MCQ Questions
  2.  Bhaktin Class 12 pdf
  3. Bhaktin Class 12 full Chapter
  4. Bhaktin Class 12 Summary in hindi
  5. Class 12 Hindi summary of all chapters
  6. Bhaktin class 12 project
  7. Bhaktin ki kitni betiyan thi
  8. Bhaktin kiski putri thi
  9. Class 12 Hindi chapter Bhaktin PDF
  10. Bhaktin kisse darti thi
  11. Bhaktin ka charitra chitran
  12. Bhaktin summary in hindi

Class 12 Hindi chapter Bhaktin summary 2021 |Class 12 Hindi Aroh Chapter baktin question answer
Class 12 Hindi chapter Bhaktin summary 2021


Tap for bhaktin full story explaination

bhaktin class 12 summary in hindi ka Question answer


1.भक्तिन का परिचय दीजिए ?

उतर

  1. भक्तिन ऐतिहासिक झूंसी में गांव प्रसिद्ध एक अहीर सूरमा की इकलौती बेटी थी। उसके बचपन में उसकी मां की मृत्यु हो गई थी।
  2. 5 वर्ष की आयु में उसका विवाह हंडिया ग्राम के संपन्न गोपालक के सबसे छोटे पुत्र से हुआ। 9 वर्ष की आयु में गौना हो गया । माता की मृत्यु के बाद घर में वीमाता आ गई थी ।
  3.  पिता का पुत्रि पर आघात प्रेम था। अतः इस वीमाता ने  रोग से ग्रस्त पति की बीमारी की सूचना भक्ति को नहीं दी। मृत्यु के बाद सूचना मिलने पर भक्तिन मायके आई और वहां भी माता के बुरे व्यवहार को देखकर तुरंत लौट आई ।
  4.  भक्ति के 3 पुत्रियाँ हुई लड़की का विवाह करने के बाद भक्तिन की पति का भी  देहांत हो गया । उसने अपनी शेष दोनों लड़कियों की शादी की और बड़े दामाद को घर जमाई बना कर कमाना आरंभ किया। किंतु दुर्भाग्य से दामाद भी ईश्वर का प्यारा हो गया । 
  5. विधवा मां बेटी ने खेत खलियान संभाले किंतु परिवार वालों ने जोर जबरदस्ती से जब उसकी विधवा बेटी का विवाह अपने संबंधी से करा लिया और घर में गरीबी आगई तब वह नौकरी के लिए लेखिका के यहां आई ।

2.भक्तिन लेखिका के लेखक कार्य में किस प्रकार से सहयोग करती है?

उत्तर

लेखिका जब लेख लिखने चित्र बनाने या उत्तर पुस्तिका जांचने बैठती तो भक्तिन निम्न प्रकार से सहयोग देती-
• कभी उत्तर पुस्तिका को बांध देती।
• कभी उधरे चित्र को कोने में रख देती।
• कभी रंग की प्याली को धोती ।
• कभी चटाई को अपने आंचल से झाड़ती।                 
• कभी पुस्तक लाकर देती ।
• कभी स्याही उठाकर लाती।
• कभी फाइल लाकर देती ।

3.पाठ में हिरनी कुत्ता या बिल्ली का क्या वर्णन है ?

उत्तर= लेखिका देर रात गए जब किसी लेख को अंतिम रूप देने बैठती या कविता लिख रही होती , तब उसकी हिरनी सोना तख्ते के पेताने फर्श पर बैठकर जुगाली करना बंद कर देती थी । कुत्ता बसंत छोटी मचिया पर पंजों में मुख रखकर आंखें मूंद लेता था और बिल्ली गोधूलि लेखिका के तकिए पर सिकुड़ कर सो जाती थी ।
          प्रातः काल को सोना बाहर जाने को अकुल रहती थी । बसंत नित्य कर्म के लिए दरवाजा खुलवाना चाहता है और गोधूलि चिड़िया की चहचहाहट में शिकार का आमंत्रण सुन लेती है ।

4.भक्तिन ने अपने गांव में लेखिका के लिए क्या-क्या व्यवस्था करने की बात कही?

उत्तर

  1. लेकिन लिखती है कि जब गत वर्ष युद्ध के भूत ने वीरता के स्थान में पलायन वृद्धि जगा दी थी तब भक्तिन पहली ही बार सेवक की विनीत मुद्रा के साथ मुझसे गांव चलने का अनुरोध करने आई। 
  2. वह  लकड़ी रखने आई । वह लकड़ी रखने के मचान पर अपनी नई धोती बिछाकर मेरे कपड़े रख देगी दीवार में किले गाड़ कर और उन पर तख्ते रखकर मेरी किताबें सजा देगी ।
  3.  धान के पुआल का गोंदरा बनाकर और उस अपना कंबल बिछाकर हुआ मेरे सोने का प्रबंध करेगी । मेरे रंग शाही आदि को नहीं  हांड्डियों में संजोकर रख देगी और कागज पत्रों झिके के में यथा विधि एकत्र कर देगी। 
  4.               मेरे पास वहां जाकर रहने के लिए रुपए नहीं है। यह  मैंने भक्तिन के प्रस्ताव को अवकाश ना देने के लिए कहा था पर उसके परिणाम ने मुझे विस्मित कर दिया।
  5.  भक्तिन ने परम रहस्य का उद्घाटन करने की मुद्रा बन बना कर और गोप्ला मुंह मेरे कान के पास लाकर होले-होले बताया कि उसके पास ₹5 गड़ा रखा है।उसी से वह सब प्रबंध कर लेगी।

5.कारागार के संबंध में भक्तिन की क्या धारणा है?

उत्तर

भक्तिन कारागार से वैसे ही डरती है। जैसे यमलोक से । ऊंची दीवार देखते हुए वह आंख मूंद कर बेहोश हो जाना चाहती है। उसकी यह कमजोरी इतनी  प्रसिद्धि पा चुकी है कि लोग लेखिका के जेल की संभावना बता  कर उसे चिढ़ाते रहते हैं।

 जब विद्यार्थी वर्ग में से कोई कारागार में चला जाता है। तब भक्तिन व्यथित हो उठती है। जेल के संबंध में बापू से लेकर साधारण व्यक्ति तब सब के प्रति भक्तिन की सहानुभूति एक रस मिलती है । 

कारागार के प्रसंग में बड़े लाट तक जाने की मना स्थिति भक्तिन में दिखाई देती है ।

 bhaktin class 12 summary in hindi ka Short answer types question

Class 12 Hindi chapter Bhaktin summary 2021

1. बेटे की मां और बेटियों की मां के प्रति परिवार के व्यवहार में क्या अंतर था ?

उत्तर = भक्तिन की दोनों जेठानीयो ने पुत्र ही पैदा किए थे । आत: वह सारे दिन बैठकर लोग चर्चा करती और अपने हाथ पर सफेद राब रखकर उनका गाढ़ा दूध डाल दी और उनके काले कलूटे लड़के दिनभर खेलने के बाद भी मलाई खाते। बेटियों की मां भक्तिन भात फिरती, कूटती ,पिसती  और काले गुड़ की डली  के साथ कटौती  में भात पाती थी उनकी नन्हीं लड़कियों गोबर उठाती कंडे काट दी और चने बाजरे की घुघरी जबती।

2.विधवा होने के बाद भक्ति ने क्या क्या निर्णय लिया?

उत्तर= विधवा होने के बाद भक्ति ने निम्न निर्णय लिया -
• वह विवाह नहीं करेगी।
• गुरु से मंत्र लेकर कंठी पहन ली ।
• पति के नाम पर अपने केस सदा के लिए मूडवा लिए।
• भविष्य में संपत्ति की सुरक्षा के लिए बड़े दामाद को घर जमाई बना लिया।

3.लेखिका के घर आने के बाद दूसरे दिन प्रात: भक्तिन ने क्या-क्या कार्य किए?

उत्तर= भक्ति ने लेखिका के घर आने के बाद निम्न कार्य की है -
•दूसरे दिन भक्ति ने बहुत तड़के स्नान किए। • लेखिका की धुली धोती के झिन्टे छिड़ककर पहनी ।
• उगते सूर्य को जल दिया ।
• पीपल पर जल चढ़ाया।
• 2 मिनट नाक दबाकर जप किया ।
• कोयले की मोटी रेखा बनाकर रसोई में प्रवेश हुई।
• दाल बना कर मोटी मोटी रोटियां बनाई जो बहुत अधिक सीक गई थी ।

4.भक्तिन ने लेखिका को कौन-कौन से ग्रामीण बेंजन व्यंजन बनाने सिखाए?

उत्तर= भक्ति ने लेखिका को निम्न ग्रामीण व्यंजन बनाने सिखाए -
• मकई का दलिया।
• बाजरे के तीन लगाकर बनाए गए पूए ।
• ज्वार के भुने हुए भुट्टे के हरे दानों की खिचड़ी ।
सफेद महुये के लपसी आदि।


5.भक्तिन ने स्वयं पढ़ने से बचने के लिए क्या उपाय निकाला?

उत्तर=लेखिका ने सब काम करने वालों से अंगूठे के निशान के स्थान पर हस्ताक्षर लेने का नियम बनाया । तो भक्ति ने पढ़ने से बचने के लिए कहना आरंभ कर दिया। हमारी मालकिन दिन रात किताबों में लगी रहती है । अब यदि हम भी पढ़ने लगे तो घर को कौन देखेगा? और उसे वेतन के लिए अंगूठा की निशानी देने नहीं पड़ती। फिर वह क्यों पढ़ें!

bhaktin class 12 summary ka Other question

Class 12 Hindi chapter Bhaktin summary 2021

1.भक्तिन ने अपना वास्तविक नाम लोगों से क्यों छुपाती थी? भक्तिन को यह नाम किसने और क्यों दिया ?

उत्तर= भक्तिन का वास्तविक नाम "लछमिन" अर्थ लक्ष्मी था । लक्ष्मी शब्द समृद्धि का सूचक है किंतु लक्ष्मी की समृद्धि भक्ति के कपाल की गुंजित रेखाओं में नहीं बन सकी। इसी कारण वह अपनी वास्तविक नाम लोगों से छुपाती थी। "भक्तिन" इनको यह नाम स्वयं लेखिका महादेवी वर्मा ने दिया। क्योंकि वह मोटी धोती पहने हुए तथा गले में घंटी माला धारण की हुई थी । साथ ही वह सिर मुंडवा आए हुए वैरागी भक्तिन जैसे दिखाई देती थी ।

2.भक्तिन अच्छी है । यह कहना कठिन होगा क्योंकि उसमें दुर्गुणों का अभाव नहीं लेखिका ने ऐसा क्यों कहा होगा ?

उत्तर= भक्तिन में सादगी सरलता  स्वामी भक्ति आदि अनेक गुण थे । किंतु इसके साथ ही उसमें अनेक अवगुण भी थे। वह सदा सत्य नहीं बोलती थी । लेखिका के इधर-उधर पड़े पैसों रुपयों को वह उसे पूछे बिना ही उठा लेती और अपने पास रख लेती। लेखिका जब उससे पूछती तो वह तर्क वितर्क करती हुई उसे चोरी मानने से इंकार कर देती। इसी कारण से ऐसा कहा होगा।

3.भक्तिन द्वारा शास्त्र के प्रश्न को सुविधा से सुलझा लेने का क्या उदाहरण लेखिका ने दिया हैं।

उत्तर= लेखिका को स्त्रियों का सिर मुंडवाना  अच्छा नहीं लगता था। इसलिए उसने उससे ऐसा करने से रोकना चाहा। किंतु उसे शास्त्र का उदाहरण देते हुए कहा कि तीरथ गए मुंडाए सिद्ध लोग सिर्फ  मुंडवा कर तीर्थ करने गए । उदाहरण लेखिका ने भक्तिन द्वारा शास्त्र को सुविधा से सुलझा लेने के लिए दिया है।

4.भक्तिन के आ जाने के बाद महादेवी अधिक देहाती कैसे हो गई ?

उत्तर= भक्तिन  के आजाने के बाद महादेवी को देहात की संस्कृति रहन-सहन खान-पान वेशभूषा का ज्ञान हो गया था। इससे पहले वह केवल शहरी जीवन से ही जुड़ी हुई थी। इसके साथ ही भक्तिन ऐसी परिस्थितियां भी पैदा कर देती थी कि वह देहाती परंपरा तक निभाने को बाध्य हो जाती थी। इस प्रकार भक्तिन के आजाने से महादेवी अधिक देहाती हो गई।

bhaktin class 12 summary in hindi | गद्यांश पर आधारित अर्थ ग्रहण संबंधी प्रश्न

Class 12 Hindi chapter Bhaktin summary 2021

1.सेवक धर्म में हनुमान जी से स्पर्धा करने वाली भक्ति किसी अंजना की पुत्री ना हो कर एक अनाम धनिया गोपालिका की कन्या है। नाम हैं "लछमिन" अर्थ लक्ष्मी था पर जैसे मेरे नाम की विशालता मेरे लिए अच्छा नहीं है । वैसे ही लक्ष्मी की समृद्धि भक्तिन के कपाल की गुंजित रेखाओं में नहीं बनता कि वैसे तो जीवन में  सभी को अपने अपने नाम का विरोधाभास लेकर जीना पड़ता है । पर भक्तिन बहुत समझदार है क्योंकि वह अपने समृद्धि सूचक नाम किसी को बताती नहीं । केवल जब नौकरी की खोज में गई थी तब ईमानदारी का परिचय देने के लिए उसने शेष इतिवृत्त के साथ यह भी बता दिया। पर इस प्रार्थना के साथ कि मैं कभी नाम का उपयोग ना करूं ।

Question of bhaktin class 12 summary


पाठ तथा पाठ की लेखिका का नाम बताइए?
• यह पाठ लेखिका के किस ग्रंथ में संकलित है ?
• भक्तिन सेवक धर्म में किस से प्रतिस्पर्धा करती है ?
• हनुमान जी की मां का क्या नाम है?
• भक्तिन ने लेखिका से किस बात के लिए मना किया था? शेष इतिवृत्त से क्या आशय है?

उत्तर=
पाठ-भक्ति
लेखिका-महादेवी वर्मा
•  ग्रंथ स्मृति की रेखाएं भक्तिन सेवक धर्म में हनुमान जी से प्रतिस्पर्धा  करने वाली थी।
•  हनुमान जी की मां का नाम अंजना था।
•  भक्ति ने लेखिका के आग्रह पूर्वक मना कर दिया था कि वह कभी उनके नाम का उपयोग ना करें। उसके नाम का परिचय केवल लेखिका को रहे ।
• भक्तिन को उसके नाम लक्ष्मी से संबोधित ना किया जाए भक्ति ने अपने जीवन में प्रारंभ से अब तक का समस्त वृतांत लेखिका को बता दिया था अतः शेष इतिवृत्त का अर्थ संपूर्ण वर्णन है ।


2.पिता का उस पर अगाध प्रेम होने के कारण स्वभावत होता इससे ईर्ष्यालु और संपत्ति की रक्षा में सतर्क विमाता ने उनके मरनातंक का समाचार तब भेजा जब वह मृत्यु की सूचना भी बन चुका था । रोने पीटने के अपशकुन से बचने के लिए सास ने भी उसे कुछ न बताया बहुत दिन से नेहर नहीं गई सो जा कर देख लो यही कहकर और पहना  कर सास ने विदा कर दिया । इस अप्रत्याशित अनुग्रह ने उसके पैरों में जो पंख लगा दिए थे । वह गांव की सीमा में पहुंचते ही झड़ गए । हाय!   "लछमिन"  अब आई!कि आस्पष्ट पुनरविधियां और स्पष्ट सहानुभूति पूर्ण दृष्टियां उसे घर तक ठेल ले आई । पर वहाँ न  पिता का चिन्ह शेष था ना वीमाता के व्यवहार में शिष्टाचार  क्लेश था। दुख से शिथिल और अपमान से जलती हुई। वह उस घर में पानी भी बिना पिए उल्टे पैरों ससुराल लौट पड़ी । सास को खरी-खोटी सुनाकर उसने भी माता पर आया हुआ कुरोध शांत किया और पति के ऊपर गहने फेंक फेंक कर उसने पिता के चीर बिछाए की मर व्यवस्था व्यक्त की।

Class 12 Hindi chapter Bhaktin summary 2021

प्रश्न  bhaktin class 12 summary in hindi ka


• पाठ तथा पाठ की लेखिका का नाम लिखिए?
• यह पाठ किस ग्रंथ से लिया गया है ?
• भक्तिन इनकी विमाता ने उसे उसके पिता के मृत्यु की सूचना क्यों नहीं दी ?
• भक्ति की सास ने क्या कह कर उसे मायके भेजा ?
• मायके में भक्तिन को क्या व्यवहार मिला? • ससुराल में लौटकर भक्ति ने क्या किया?

उत्तर
•• पाठ-भक्तिन
लेखिका-महादेवी वर्मा
• ग्रंथ स्मृति की रेखाएं ।
• भक्तिन का पिता उससे बहुत प्रेम करता था। उसकी विमाता उससे ईर्ष्या करती थी। उसे भय था कि उसका पिता भक्ति इनको संपत्ति में से कुछ अवशेष देगा अत: वीमाता ने पति की मृत्यु का समाचार ही दिया ।

• भक्ति की सास ने उसे मृत्यु की सूचना ना देकर यह कहा कि बहुत दिनों से मायके नहीं गई है सो जाकर अपने पिता को देख आवे सास अपने घर रोने पीटने की अपशकुन से बचना चाहती थी। अत: उसने भक्तिन को पहना  कर विदा कर दिया।

•• मायके में पहुंचने पर गांव वालों ने भक्तिन को उलाहना  दिया। कि वह पिता की मौत के बाद आई है। वीमाता का व्यवहार में शिष्टाचार तनिक भी नहीं था। गांव वाले लक्ष्मी को सहानुभूति पूर्ण दृष्टि से देख रहे थे। वह मायके से बिना पानी पिए ही लौट आई
थी ।

• ससुराल आने पर उसने पहले सांस की खरी-खोटी सुनाकर अपना क्रोध शांत किया और फिर पति के ऊपर गहने फेंक फेंक पिता की मृत्यु से उत्पन्न दुख को व्यक्त किया।


3.जीवन के दूसरे परिक्षेत्र में भी सुख की अपेक्षा दुख ही अधिक है । जब उसने गेहूंए रंग और बटिया जैसे मुख वाली कन्या के दो संस्करण और कर डाले तब सास और जेठाणिया ने ओठ बिछाकर अपेक्षा प्रकट की उचित भी था । क्योंकि सास के तीन- तीन कमाउ वीरों की विमात्रि बनकर मचिया के ऊपर विराजमान पुरखिन के पद पर अभिषिक्त हो चुकी थी और दोनों जेठाणिया काक भूषणडी जेसे काले लालों की क्रमबद्ध दृष्टि करके इस पद के लिए उम्मीदवार थी। छोटी बहू के लीक छोड़कर चलने के कारण उसे दंड मिलना आवश्यक हो गया ।

Question of  bhaktin class 12 summary


•  पाठ की लेखिका का नाम लिखिए ।
• यह पाठ किस ग्रंथ में संकलित है।
• भक्तिन ने कितनी लड़कियों को जन्म दिया?
• भक्तिन की सास के कितने पुत्र थे।
• दोनों जेठानीयों ने कैसी संतान पैदा की थी?
• छोटी बहू कौन थी और लीक छोड़कर चलने से क्या आशय है ?

उत्तर
• पाठ- भक्ति
  लेखिका-महादेवी वर्मा
• ग्रंथ का नाम स्मृति की रेखाएं ।
•• भक्तिन ने तीन लड़कियों को जन्म दिया।
• भक्तिन उनकी सास के 3 पुत्र थे । दोनों जेठानीयों ने काक भुसुंडि जैसे काले अनेक पुत्र पैदा किए थे। उनके लगातार पुत्र ही पैदा हुए थे ।
• भक्तिन ही  छोटी बहू थी । उससे सास व जेठानी यों की परंपरा तोड़कर पुत्र के स्थान पर पुत्रियों  ही पैदा की थी । लिक छोड़कर चलने से आशय "परंपरा से हटकर चलना है"। 


Bhaktin Class 12 MCQ Questions| bhaktin class 12 summary in hindi

Class 12 Hindi chapter Bhaktin summary 2021

Bhaktin Class 12 MCQ Questions | bhaktin class 12 summary in hindi

1.भक्तिन किस की इकलौती बेटी थी ?
उतर= अहीर सुरमा की ।

2.भक्तिन का विवाह किसके साथ हुआ?
उतर= गोपालक के साथ ।

3.भक्तिन ने अपने कौन से जमाई को घर जमाई बनाया था ?
उतर= बड़े जमाई को ।

4.भक्तिन की कौन सी बेटी विधवा हो गई थी?
उतर= बड़ी बेटी ।

5.भक्तिन की जेठानीयों के कैसे पुत्र थे  ?
उतर= काले रंग के पुत्र थे ।

6.भक्तिन लेखिका के घर से क्या छुपा लिया करती थी?
उतर=  बिखरे हुए पैसे ।

7.लेखिका के घर में उनके नौकर तनख्वाह के लिए अंगूठे की जगह क्या निशान लगाया करते थे?
उतर= हस्ताक्षर लगाया करते हैं ।

8.भक्तिन अपना वास्तविक नाम क्यों छुपाती थी ?
उतर= गरीबी के कारण ।

9.जेठानीयों के पुत्र क्या खाया करते थे ?
उतर= मलाई ।

10..भक्तिन की बेटियां क्या खाया करती थी?
उतर= भात तथा चने बाजरे की घुगरी।

11.भक्तिन सेवक घर में किस से स्पर्धा करने वाली है ?
उतर= हनुमान जी से ।

12.भक्तिन का वास्तविक नाम क्या था ?
उतर= लक्ष्मी ।

13..भक्तिन कहां की रहने वाली थी ?
उतर= झूसि।

14.भक्तिन का विवाह किस आयु में हुआ था?
उतर=  5 वर्ष ।

15.भक्तिन की कहानी कैसी है ?
उतर= दुखद ।

16.भक्तिन के पति का जब देहांत हुआ तो भक्तिन की आयु कितनी वर्ष थी ?
उतर= 29 वर्ष ।

17.लेखिका की हिरनी का नाम क्या था ?
उतर= सोना ।

18.भक्तिन कारावास से किस प्रकार डरती थी?
उतर=  यमलोक की तरह  ।

19.महादेवी वर्मा को स्त्रियों का क्या करना अच्छा नहीं लगता था ?
उतर= सिर मुंडवाना ।

20.महादेवी वर्मा अपने परिवार में किसके लिए प्रख्यात थी ?
उतर= पशु पक्षी पालन के लिए ।

21.भक्तिन क्या नहीं बन सकती ?
उतर= कठोर ।

22.पति का दादा कौन सा ससुर कहलाता है?
उतर= अजिया ससुर ।

23.भक्तिन जब शहर आई तो उसकी घुटी हुई चांद किस से ढकी हुई थी ?
उतर= मोटी वाली धोती से ।

24.लेखिका ने भक्तिन का नामकरण क्या देखकर किया था?
उतर= कंठी माला ।

25.तीरथ गए मुंडाए सिद्ध या पंक्ति किसने उच्चारित की थी ?
उतर= भक्तिन ।

26.लेखिका क्या पढ़ते-पढ़ते शहर और देहात के जीवन के अंतर पर विचार किया ?
उतर= न्याय सूत्र ।

27.भक्तिन कितने वर्ष की अवस्था में विधवा हो गई थी?
उतर= 29 वर्ष ।

28.महादेवी वर्मा के तकिए पर कौन सिकुड़ कर सो जाया करती थी ?
उतर= गोधूलि ।

29.भक्तिन की विचित्र की झलक विद्यमान थी ?
उतर= छोटी आंखों में।

30.भक्तिन की कितनी पुत्रियां थी?
उतर= तीन। 

Class 12 Hindi chapter Bhaktin summary 2021

Express Your thoughts about "bhaktin class 12 summary in hindi " by your valuble comments💬


Dreamers

I am a story writer. I can write very interesting and impressive story

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post