bhaktin class 12 summary in hindi | bhaktin summary 2022

bhaktin class 12 summary in hindi | bhaktin summary 2022

Introduction-

यह कहानी bhaktin class 12 summary in hindi | हिंदी चैप्टर 1" भक्ति " से लिया गया है। इस कहानी में महादेवी वर्मा के द्वारा भक्तिन की जीवन की कहानी को हम जानेंगे। 

            महादेवी जी(लेखिका)  bhaktin class 12 summary in hindi

महादेवी जी- "bhaktin class 12 summary in hindi| bhaktin class 12 summary

भक्तिन' पाठ के आधार पर भक्तिन का चरित्र - चित्रण कीजिए?

भक्तिन" महादेवी जी का प्रसिद्ध लेख है । जिसमें महादेवी जी भक्तिन के अतीत और वर्तमान का परिचय देती हैं। इन्होने इनके व्यक्तित्व का बहुत अच्छा चित्र हमारे लिए खींचा है। किस प्रकार भक्तिन अपनी जिंदगी के मुसीबतों से लड़ती है तथा विवश होकर गांव से शहर आती है यह सभी चीजें हमें महादेवी जी की इस लेख में पता चलता हैं। 

                    भक्तिन  bhaktin class 12 summary in hindi

महादेवी वर्मा -महादेवी वर्मा द्वारा रचित इस कहानी में हम महादेवी जी की सेविका की जीवन की कहानी को हम जानेंगे। महादेवी जी की सेविका छोटे कद और दुबला शरीर वाली एक ग्रामीण महिला है। 

लेखिका को इसकी सेवा इतनी पसंद आई कि इन्होंने इसका नाम भक्तिन रख दिया। भक्तिन झूसी गांव के एक अहीर की इकलौती बेटी थी। 5 वर्ष की आयु में ही पिता ने उनका विवाह करवा दिया है । 

लेकिन कुछ दिनों के बाद ही उनकी पिता की मृत्यु हो गई और इनकी मुसीबतें आरंभ हो गई। पिता की मृत्यु का समाचार भी भक्तिन को समय पर ना दिया गया । उनकी सौतेली माता धन के लोभी थी । 

Hindi model set 1 solution with answer sheet 

Bhaktin Class 12 NCERT Solutions

जिसके कारण भक्तिन का संबंध अपने मायके से लगभग टूट गया था। इसके बाद इनकी जीवन में दुख बढ़ते ही गये । इनके दो जेठाणिया थी ।

 जेठानीयों के यहां पुत्र और भक्तिन के यहां तीन पुत्रियां होने के कारण अक्सर उसे अपनी सास और जेठानीयों के ताने सुनने पड़ते थे। उनके साथ भेदभाव भी होना आरंभ हो गया था। घर का सारा काम भक्तिन और उनकी बेटियां मिलकर करती थी। 

इन सभी दुखों में उनके लिए एक ही अच्छी खबर थी कि उनके पति उनसे काफी प्यार करते थे। इस प्यार के बल पर ही भक्तिन जी रही थी । उनके पति ने घर का बटवारा करवा लिया और अपनी एक अलग बस्ती बसा ली ।

 कुछ समय बाद उन्होंने अपनी बेटी का विवाह भी करवाया। लेकिन कुछ समय के बाद इनके पति अपने बेटियों को तथा 29 वर्षीय पत्नी को छोड़ कर संसार से अलविदा ले ली ।

अब भक्तिन तथा उनके दो बेटियां खूब मेहनत करने लगी। उनके मेहनत से खेतों में हरियाली छा गई। 

Bhakthin class 12 hindi (image)


भक्तिन को जमीदार नें लगान न अदा करने पर क्या दंड दिया था

यह सभी हरियाली तथा धन दौलत उनके जेठ जेठानीयों को अच्छा नहीं लगता था। उनका भक्तिन के धन पर बुरी नजर थी।

भक्तिन ने अपने दोनों बेटियों का विवाह भी जल्दी करवा दिया और अपने बड़े बेटी के पति यानी जमाई को घर जमाई बना कर रखा। लेकिन दुख इनका साथ छोड़ना नहीं चाहती थी। 

अचानक उनके बड़े जमाई की मृत्यु हो गई। फिर उनके जेठ जेठानीयों को भक्ति के धन पर कब्जा करने का मौका मिल गया। क्योंकि भक्ति की सारी धन दौलत एवं खेतों का व्यारा उनके बड़े जमाई ही रखा करते थे । 

उनकी मृत्यु के बाद अब घर का व्यारा अब कोई रखने वाला नहीं था। जिसके कारण जेठ जेठानीयों को भक्ति के धन दौलत पर कब्जा करने का अच्छा मौका प्राप्त हुआ ।

 उन्होंने अपने षड्यंत्रओं से भक्तिन की विधवा बेटी के साथ अपने साले का विवाह उनसे करवा दिया। जिससे अब भक्तिन की समस्त धन दौलत अब उनके जेठ जेठानीयों की हो गई । 

Bhakthin class 12 hindi (image)


मन में लक्ष्य करने का आशय स्पष्ट करके लिखिए

अंततः भक्तिन इनके ऊपर कई प्रकार के कर इकट्ठा हो गए। जिसे वह देने में असमर्थ थी। भक्तिन अंत में विवश होकर गांव छोड़कर शहर चली आई। 

शहर में वह लेखिका के घर पर काम करती थी। लेखिका के पास आकर भक्तिन के जीवन का चौथा भाग शुरू हो गया। वह सुबह उठकर पूजा पाठ करके लेखिका के लिए रोटी तथा दाल बनाती थी। भक्तिन भोजन पकाने की कला में उस्ताद थी । 

वह भोजन में लेखिका को कहती है कि आप रोटी में सब्जियों की जगह पर आमचूर लाल मिर्च की चटनी या गुड़ का उपयोग कर सकते हैं। जिनसे आपको भोजन काफी अच्छा लगेगा । इन सभी अच्छाइयों के बीच भक्तिन की कुछ बुराइयां भी थी।

 वह लेखिका को खुश रखने के लिए झूठ भी बोल देती थी । लेखिका अपने सभी नौकरों को पढ़ाना चाहती थी। लेकिन भक्तिन ने उन सभी के साथ पढ़ने से इनकार कर दिया। वह कहती थी कि मेरा काम लेखिका को खुश रखना है ना की पढ़ाई करना। 
भक्ति सिर्फ लेखिका की सेवा करना चाहती थी और वह दूसरे नौकर को भी यही करने के लिए बोलती थी। लेकिन अन्य नौकर ऐसा नहीं कर पाते थे । 

Watch history most important question for 12 class 


Bhaktin Class 12 NCERT Solutions

रात भर लेखिका के साथ जागने के बाद भी भक्ति सबसे पहले सुबह उठती थी। एक बार जब सीमा पर युद्ध छिड़ गया तो भक्तिन को उसके बेटी दामाद लेने के लिए आ गए।

 उसी समय भक्तिन ने लेखिका को भी गांव चलने के लिए कहां। लेकिन लेखिका चलने के लिए तैयार नहीं थी। बाद में भक्तिन ने लेखिका को मना लिया। लेखिका तथा भक्तिन का संबंध एक माली और उसके फूल की तरह थी। 

गांव में भक्तिन ने लेखिका की खूब सेवा की उनके लिए सुबह ही दो वक्त का भोजन तैयार कर लिया करती थी। 
भक्तिन को जेल से काफी डर लगता था । 

इसी कारण लोग लेखिका को जेल की संभावना बताकर उसे डराया करते थे। लेखिका के जेल जाने की जगह पर भक्तिन कहती है कि वह भी जेल जाएगी यदि वह नहीं जाएगी तो वह अपने आप को अपमानित महसूस करेगी। 

इस प्रकार हम इस कहानी में लेखिका की सेविका भक्तिन की जीवन की कहानी हम जाने हैं। 

bhaktin class 12 summary in hindi mcq | bhaktin class 12 summary

1.भक्तिन किस की इकलौती बेटी थी ?
उतर= अहीर सुरमा की ।

2.भक्तिन का विवाह किसके साथ हुआ?
उतर= गोपालक के साथ ।

3.भक्तिन ने अपने कौन से जमाई को घर जमाई बनाया था ?
उतर= बड़े जमाई को ।

4.भक्तिन की कौन सी बेटी विधवा हो गई थी?
उतर= बड़ी बेटी ।

5.भक्तिन की जेठानीयों के कैसे पुत्र थे  ?
उतर= काले रंग के पुत्र थे ।

6.भक्तिन लेखिका के घर से क्या छुपा लिया करती थी?
उतर=  बिखरे हुए पैसे ।

7.लेखिका के घर में उनके नौकर तनख्वाह के लिए अंगूठे की जगह क्या निशान लगाया करते थे?
उतर= हस्ताक्षर लगाया करते हैं ।

8.भक्तिन अपना वास्तविक नाम क्यों छुपाती थी ?
उतर= गरीबी के कारण ।

9.जेठानीयों के पुत्र क्या खाया करते थे ?
उतर= मलाई ।

10..भक्तिन की बेटियां क्या खाया करती थी?
उतर= भात तथा चने बाजरे की घुगरी।

11.भक्तिन सेवक घर में किस से स्पर्धा करने वाली है ?
उतर= हनुमान जी से ।

12.भक्तिन का वास्तविक नाम क्या था ?
उतर= लक्ष्मी ।

13..भक्तिन कहां की रहने वाली थी ?
उतर= झूसि।

14.भक्तिन का विवाह किस आयु में हुआ था?
उतर=  5 वर्ष ।

15.भक्तिन की कहानी कैसी है ?
उतर= दुखद ।

For more mcq click here

bhaktin summary

Bhakthin class 12 hindi (image)


Hello Guys, 

आशा करता हूं कि हमारा यह  bhaktin class 12 summary in hindi | bhaktin summary 2022 | ब्लॉग  आपको  अच्छा लगा होगा । आपको यह ब्लॉग कैसा लगा कमेंट करके हमें बताइए ।

                  Your friend

                  Dreamer


  ✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍


For English lovers

Introduction- This story is taken from class 12th Hindi chapter 1 "Bhakti".  In this story, we will know the life story of Bhakti by Mahadevi Varma


Bhaktin - Bhaktin is a famous article by Mahadevi ji. In which Mahadevi Ji introduces the past and present of Bhakti. He has drawn a very good picture of his personality for us. How Bhaktin fights with the troubles of his life and is forced to come to the city from the village, all these things we come to know in this article of Mahadevi ji.


 Devotion

 Mahadevi Varma - In this story composed by Mahadevi Varma, we will know the life story of Mahadevi Ji's servant. Mahadevi's servant is a rural woman with short stature and lean body. The writer liked his service so much that he named it Bhakti. Bhaktin was the only daughter of an Ahir from Jhusi village. At the age of 5, his father got her married. But his father died after a few days and his troubles started. The news of father's death was also not given to Bhaktin on time. His step mother was greedy for wealth. Because of which Bhaktin's relationship with his maiden was almost severed. After this, the miseries in his life continued to grow. He had two daughters. He had to listen to his mother-in-law and taunts of his daughters-in-law, as he had sons here and Bhaktin had three daughters. 


 He was also discriminated against. Bhaktin and his daughters used to do all the household work together. The only good news for her in all these sorrows was that her husband loved her dearly. Bhakti was living on the strength of this love. Her husband got the house divided and established a separate settlement. After some time, he also got his daughter married. But after some time, her husband left his daughters and 29-year-old wife and took goodbye from the world.


 Now Bhaktin and his two daughters started working very hard. His hard work brought greenery to the fields. All his greenery and wealth did not like his elder brothers. He had a bad eye on Bhaktin's wealth. Bhaktin also got his two daughters married early and kept his elder daughter's husband, ie Jamai, as a housekeeper. But sadness did not want to leave them. Suddenly his elder Jamai died. Then his elders got a chance to capture the wealth of devotion. Because they used to keep all the wealth of devotion and their large deposits of farms. After his death, there was no longer any occupation of the house. Due to which the Jethanis got a good chance to capture the wealth of devotion. 


He got his brother-in-law married to his widow daughter of Bhaktin through their conspiracies. With which all the wealth of devotion now became the wealth of his elders. Eventually, Bhaktin collected many types of taxes on them. Which she was unable to give. In the end, Bhaktin finally felt compelled to leave the village and move to the city. In the city, she worked at the writer's house.

 Hindi model set 1 solution with answer sheet

 The fourth part of Bhaktin's life started by approaching the writer. She would wake up in the morning and do puja and make bread and pulses for the writer. Bhaktin was a master at cooking. She tells the writer in the meal that you can use Mango red chilli sauce or jaggery instead of vegetables in roti. With which you will like food. There were some evils of devotion among all these goodnesses. She used to lie to keep the writer happy. The writer wanted to teach all her servants. But Bhaktin refused to read along with them all. She used to say that my job is to keep the writer happy, not to study.

Bhakthin class 12 hindi (image)

 Bhakti only wanted to serve the writer and she would ask the other servant to do the same. But other servants were unable to do so. Bhakti used to wake up first in the morning even after waking up with the writer overnight. Once the war broke out on the border, Bhaktin came to take his daughter-in-law. At the same time, Bhaktin also asked the author to walk the village. But the writer was not ready to walk. Bhaktin later convinced the writer. The relationship between the writer and the devotee was like a gardener and his flower. Bhaktin served the writer a lot in the village and used to prepare two meals for him in the morning.


 Bhaktin was quite afraid of jail. This is why people used to scare the writer by telling him the possibility of jail. At the place where the writer goes to jail, Bhaktin says that she will also go to jail if she does not go, then she will feel humiliated.



 Thus, we are going to know the life story of Bhaktin, the writer's servant in this story.


Hello Guys,

 Hope you like this blog of ours. Tell us how you liked this blog by commenting.

                   Your friend

                   Dreamer

✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍




Dreamers

I am a story writer. I can write very interesting and impressive story

2 Comments

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post