Ncert class 12 political science ch-2 question answer and mcq summury

Ncert class 12 political science ch-2 question answer and mcq summury
Class 12 political science mcq

Ncert class 12 political science ch-2 question answer and mcq summury

Short Answer of political science ch-2

जन लोकतंत्र किसे कहा गया ?
पूर्वी यूरोप के देश जैसे पोलैंड के कम्युनिस्टों ने मिले-जुले मंत्री परिषदों में स्थान प्राप्त कर। सरकार पर अपना दबदबा स्थापित कर लिया। इसे ही जन लोकतंत्र कहा गया ।


दूसरी दुनिया का क्या अभिप्राय है ?
जब रूस में समाजवादी राज्य की स्थापना हुई । तो यूरोप के उदारवादी देशों के शासकों ने उसे दूसरी दुनिया कह कर अपमानित किया।


राष्ट्रवाद का क्या अभिप्राय है ?
सोवियत संघ में अनेक  राष्ट्रीय धर्म के लोग रहते थे। लेकिन उन्होंने अपने विशिष्ट नस्लीय राष्ट्रवाद की दुहाई देकर स्वतंत्र राज्य बना लिया।


सोवियत संघ का अंतिम राष्ट्रपति कौन था?
सोवियत संघ का अंतिम राष्ट्रपति  मिखाइल गोर्बाचेव।


शीत युद्ध के अंत के प्रभाव को स्पष्ट कीजिए।
शीत युद्ध के अंत के पश्चात विश्व में एक धूर्वी विश्व व्यवस्था का उदय हुआ।


ऐसे दो देशों के नाम लिखिए जिन्हें अपनी व्यवस्था में पूरी तरह से परिवर्तन लाना था ?
रूस और अमेरिका


भारत -रूस मैत्री की किसी एक विशिष्ट विशेषता का उल्लेख कीजिए।
दोनों देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीमा पारीक आतंकवाद से निपटने की दिशा में प्रयासरत हैं। रूस और भारत दोनों के देशों की कई परिकल्पना के अनुसार बहु धुर्व विश्व की किसी विशेषता को उजागर कीजिए । सामूहिक सुरक्षा व अंतरराष्ट्रीय विवादों का शांतिपूर्ण ढंग से समाधान ।


ताजिकिस्तान में कितने वर्ष से गृह युद्ध चला और कब समाप्त हुआ?
ताजिकिस्तान देश 10 वर्ष सो यानी एक 2001 तक गृह युद्ध के चपेट में था।


लघु उत्तरीय प्रश्न |Ncert class 12 political science ch-2 

 
शक्ति संतुलन से आप क्या समझते हैं ?
शक्ति संतुलन राष्ट्रों के एक समूह जो आपस में निकट पड़ोसी के हैं बीच एक विशेष प्रकार व्यवस्था की स्थापना है । इस व्यवस्था में राष्ट्रों के बीच इस तरह के आपसी संबंध तैयार किए जाते हैं। जो किसी एक राष्ट्र को इतना शक्तिशाली बनाने से रोकते हैं ।

 
शक्ति संतुलन की व्यवस्था का लक्ष्य संबंधों में शांति बनाए  रखना है । तथा राष्ट्रों के समूह में किसी एक भी राष्ट्र के अधिक शक्तिशाली बनने को इसलिए रोकना है ।ताकि वह बड़ी शक्ति का प्रयोग युद्ध की दिशा में ना करें ।


उत्तर साम्यवाद की परिभाषा कीजिए! 


1991 में सोवियत संघ के विघटन के साथ पूर्वी यूरोप के सभी देशों में उदारवादी व्यवस्था आ गई।communist पार्टी का अधिनायकवाद समाप्त हो गया । बहु दालिये प्रणाली आई। खुले चुनाव हुए। सामाजिक वर्गों की पुनर्रचना हुई तथा निजी अर्थव्यवस्था बहाल हुई। इसी को सिविल समाज की वापसी भी कहा गया। अब इन देशों के सामने यही समस्या है की बिगड़ी हुई राजनीति व आर्थिक व्यवस्था को कैसे ठीक किया जाए  ।  इन कारणों ने मिखाइल गोर्बाचेव को सोवियत संघ में सुधार करने के लिए बाध्य किया। जब मार्च 1985 में मिखाइल गोर्बाचेव सोवियत संघ के राष्ट्रपति बने । उस समय देश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा चुकी थी। सारी व्यवस्था राज्य के हाथों में थी तथा देश में लोगों की स्वतंत्रता ओं को कुचल दिया गया था। इसी स्थिति में राष्ट्रपति ने लोगों की स्वतंत्रता ओं को बहाल करने तथा निजी अर्थव्यवस्था को पुनः स्थापित करने का रास्ता अपनाया ग्लास्नोस्ट का अर्थ था समाज को खोलो पेरेस्ट्रोइका  का अर्थ था आर्थिक नवनिर्माण करो।



सोवियत संघ के इतिहास को सबसे बड़ी गैराज सेल क्या थी? सोवियत संघ की आदेशित अर्थव्यवस्था चरमरा गई तब उसने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा विश्व बैंक से वित्तीय सहायता मांगी उसे इस शर्त पर ऐसी मदद दी गई कि वह उदारीकरण की नीति अपनाया। इसी को आघात द्वारा उपचार कहा गया। साथ ही बड़े बड़े सरकारी उधम निजी लोगों को सस्ते दर पर भेज दिया गया। इसी को गैराज से लिखा गया ।



सोवियत संघ का विघटन क्यों हुआ ? अपने उत्तर के समर्थन में किन्हीं दो तर्कों को प्रस्तुत करें ।

सोवियत संघ के विघटन के निम्न कारण बताया जा सकते हैं- 

  • स्टालिन वादी संगठन की विफलता
  • आर्थिक असंतोष 
  • सेवक तंत्र भ्रष्टाचार
  • योग नेतृत्व का अभाव
  • नस्ली राष्ट्रवाद का उदय
  • मानव पूंजी की हानि
  • पाश्चात्य उदारवाद का प्रभाव



सोवियत संघ के वे कौन से दो गणराज्य  विघटन के समय हिंसात्मक उत्तराधिकारी आंदोलन छेड़े?
चेचन्या और दबिस्तान


नई विश्व व्यवस्था क्या है ?
सोवियत संघ के विघटन के बाद अमेरिका एकमात्र महाशक्ति के रूप में विश्व पटल पर और भी शक्तिशाली रूप में अवतरित हुआ और धीरे-धीरे विश्व व्यवस्था पर उसका वर्चस्व स्थापित हो गया। 1991 के सोवियत पतन के बाद बढ़ता हुआ अमेरिकी वर्चस्व इस व्यवस्था की पुष्टि करता है । उसे ही नई विश्व व्यवस्था के रूप में जाना गया।


शॉक थेरेपी के दो परिणामों को लिखिए?
शॉक थेरेपी के बड़े ही गंभीर परिणाम निकले इसके कारण रूस में पूरा का पूरा राज नियंत्रित औद्योगिक ढांचा चरमरा गया।
दूसरा सामूहिक खेती के प्रणाली समाप्त हो चुकी थी और लोगों को अब खाद्य सुरक्षा मौजूद नहीं रहे।


प्रथम खाड़ी युद्ध पर एक टिप्पणी लिखिए ।
प्रथम खाड़ी युद्ध अगस्त 1990 में इराक द्वारा कुवैत पर कब्जा कर लेने के बाद अमेरिका की अगुवाई में संयुक्त राष्ट्र संघ की सहमति से इराक के विरुद्ध सैन्य अभियान चलाया गया। उसे ही प्रथम खाड़ी युद्ध के रूप में जानते हैं। इस युद्ध में अमेरिका की भूमिका ने यह साफ कर दिया कि विश्व के अन्य देश सैनिक क्षमता के मामले में अमेरिका से बहुत पीछे हैं । इस युद्ध से अमेरिका को बहुत लाभ हुआ ।


शीतयुद्ध की किन्हीं दो प्रमुख सैन्य विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ?
दो प्रमुख सैन्य विशेषताएं इसमें दो महा शक्तियां और अपने अपने गुट हैं । परस्पर विरोधी गुटों में शामिल देशों को एक प्रकार के संयम का परिचय देना था । उनको समझना था कि आपसी युद्ध में जोखिम है इसे युद्ध भी संभव है ।


किस राज्य को सोवियत संघ का उत्तराधिकारी राज्य स्वीकार किया गया? स्वतंत्रता की घोषणा करने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था?
सन 1991 में सोवियत संघ का विघटन होने पर उसका उत्तराधिकारी बना था । स्वतंत्रता की घोषणा करने वाला प्रथम सोवियत गणराज्य लिथुआनिया था ।


बहुविकल्पी प्रश्न | Ncert class 12 political science ch-2 


1917 में रूस में समाजवादी राज्य की स्थापना किसने की? लेनिन ने

सोवियत गुट से सबसे पहले कौन सा देश अलग हुआ? युगोस्लाविया

पोलैंड में सॉलिडेरिटी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
लेच वालेसा

स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रकुल की स्थापना किसने की ?
एल्टसीन ।

भारत व पाकिस्तान के बीच ताशकंद का समझौता कराने में किस सोवियत नेता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?
कोसी गिन

दूसरी दुनिया के देशों में किस प्रकार के देश आते हैं? साम्यवादी देश में ।

किसने सामरिक भागीदारी का सुझाव रखा?
रूसी राष्ट्रपति पुतिन

वारसा संधि को सबसे पहले किस राज्य ने छोड़ा ?
अल्बानिया ।

1975 में यूरोप में सुरक्षा व सहयोग सम्मेलन कहां हुआ? हेलसिंकी में ।

शंघाई सहयोग संगठन में कितने देश शामिल हैं ?
6 देश।

पूर्व साम्यवादी देश ने कौन सी व्यवस्था अपनाई है ?
उदारवादी

स्टालिन संविधान कब लागू हुआ ?
1936

सोवियत संघ के विघटन के बाद रूस का प्रथम निर्वाचित राष्ट्रपति कौन था?
येलतसीन

सोवियत संघ 1991 में सोवियत संघ के विघटन के उपरांत कौन सा देश महाशक्ति के रूप में उभरा ?
अमेरिका

सोवियत संघ का विघटन कब हुआ
1991

सोवियत संघ के राष्ट्रपति कौन थे ?
मिखाइल गोर्बाचेव

1955 के वारसा संधि में कौन सा देश सदस्य नहीं था
पश्चिमी जर्मनी

जर्मनी का एकीकरण कब हुआ था ?
1990

Dreamers

I am a story writer. I can write very interesting and impressive story

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post