Ncert political science class 12 | शीतयुद्ध का दौर का शारांश |cold war सारांश

Ncert political science class 12 | शीतयुद्ध का दौर का शारांश |cold war सारांश


political science class 12 question answer in Hindi


Short Answer of  political science class 12


शीत युद्ध का अर्थ बताइए ? और शीत से आप क्या समझते हैं?

 
दूसरे महायुद्ध के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका तथा सोवियत संघ के बीच तनावपूर्ण संबंधों को शीत युद्ध का नाम दिया जाता है । जो किसी समय गर्म युद्ध में बदल सकता था ।


ट्रूमैन सिद्धांत का क्या अर्थ है ?
सोवियत संघ के साम्यवादी विस्तार भाग को रोकने के लक्ष्य से उपराष्ट्रपति ट्रूमैन ने घोषित किया कि अमेरिका स्वतंत्र देशों की रक्षा करेगा । इसे ही ट्रूमैन से जाना जाता है।


मार्शल योजना के क्या उद्देश्य थे?
यूरोप के देशों को वित्तीय सहायता देकर उनका आर्थिक पुनरुत्थान करना इन देशों का आर्थिक सुदृढ़ीकरण करके वहां साम्यवादी विस्तार को रोका जाए । यही मार्शल योजना का पहला उद्देश्य था।


मॉलोटोव योजना का क्या उद्देश्य था ?
अमेरिकी विदेश सचिव मार्शल की योजना के उत्तर में सोवियत विदेश मंत्री मॉलोटोव ने योजना बनाई कि पूर्वी यूरोप के देशों को वित्तीय सहायता देकर उनका आर्थिक पुनरुत्थान किया जाए ।


गुट निरपेक्ष का अर्थ बताइए ? और गुटनिरपेक्ष आंदोलन की कोई दो विशेषताओं को बताइए ।
दोनों ही  सैनिक गुट में शामिल ना हो ना युद्ध का साथ देना। उसकी निंदा करना अंतरराष्ट्रीय शांति सुरक्षा व सहयोग में योगदान देना ।


गुटनिरपेक्ष नीति की व्याख्या कीजिए ?
शीत युद्ध के दौरान विश्व समानता दो भागों में विभाजित हो गया । संयुक्त राज्य अमेरिका व वाला पूंजीवादी गुट एवं सोवियत संघ के नेतृत्व वाला समाजवादी गुट। इस स्थिति में एशिया व अफ्रीका के 9 स्वतंत्र राष्ट्र ने अपनी राजनीतिक स्वतंत्रता बनाए रखने व दोनों मे शक्तियों से दूर रहना और सैनिक लाभ को प्राप्त करने के लिए एक नवीन आंदोलन को जन्म दिया । जो गुटनिरपेक्ष आंदोलन कहलाता है ।

विश्व व्यापार संगठन कब बना? किसी एक ऐसे देश का नाम बताइए जिसने इस संगठन को अपने हितों के लिए इस्तेमाल किया । अथवा, विश्व व्यापार संगठन डब्ल्यूटीओ की स्थापना किस वर्ष की गई थी?


विश्व व्यापार संगठन की योजना सन् 1995 में हुई। यह संगठन जनरल एग्रीमेंट ऑन ट्रेड एंड टैरिफ के उत्तराधिकारी के रूप में काम करता था । इस संगठन के नियम के मुताबिक इसके नियम सदस्य देशों की सहमति के आधार पर लिए जाएंगे । परंतु व्यापारिक व्यवहारिक तौर पर अमरीका और यूरोपीय संघ जैसी बड़ी आर्थिक शक्तियां इसके नियमों को अपने हितों के अनुरूप मोड़ने में कामयाबी रही है। संयुक्त राज्य अमेरिका पर आरोप बहुत समय से लगता रहा है कि उसने इस संगठन को तो अपने हितों के लिए इस्तेमाल किया है।


महाशक्तियां छोटे देश के साथ गठबंधन क्यों रखती थी? तीन कारण बताएं।

पहला कारण छोटे देश के महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधनों का अपने हित के लिए प्रयोग करना । दूसरा छोटे देशों के भूभाग को अपने सैनिक संसाधनों के रूप में प्रयोग करने के लिए। तीसरा युद्ध व युद्ध की सामग्री पर जो खर्चा होता था उसे छोटे देशों में बैठकर अपने खर्च के बोझ को कम करने के लिए।


पूंजीवादी गुट का नेतृत्व कौन सा देश कर रहा था ?
पूंजीवादी गुट का नेतृत्व संयुक्त राज्य अमेरिका कर रहा था।


उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन नाटो की स्थापना किस वर्ष हुई?
उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन या नाटो की स्थापना अप्रैल 1949 में हुई थी।


शीत युद्ध महाशक्तियों के मध्य विचारधाराओं का एक युद्ध था यह कथन सत्य है अथवा नही?
यह कथन सत्य है ।


शीत युद्ध के दौरान दोनों महा शक्तियों के बीच प्रतिद्वंद्विता का मुख्य कारण क्या था ?
शीत युद्ध के दौरान दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता के कारण विचारधाराओं का संघर्ष था । अमेरिका पूंजीवादी विचारधारा का तथा सभी संघ साम्यवादी विचारधारा का प्रतिनिधित्व कर रहा था ।


उन दो राष्ट्रों के नाम लिखिए जिन की प्रतिद्वंद्विता शीत युद्ध का कारण बनी ?
उत्तर - संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ इन दोनों की आपसी प्रतिद्वंद्विता शीतयुद्ध का कारण बनी ।


सोवियत संघ कितने राज्य से मिलकर बना था?
15 गणराज्य से मिलकर बना था। 


शीत युद्ध कब शुरू हुआ था ?
1945 में। 


नाटो का पूरा नाम लिखिए ?
उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन ।


नाटो के किन्हीं चार सदस्य देशों के नाम लिखिए ।
अमेरिका, फ्रांस ,ब्रिटेन ,इटली।


शीत युद्ध काल में पश्चिमी और पूर्वी सैनिक गठबंधन के क्या-क्या नाम थे ?

पश्चिमी सैनिक गठबंधन सीटों ,नाटो वा रियों पूर्वी सैनिक गठबंधन वारसा ।


भारत के प्रथम नाभिकीय परीक्षण कब और कहां किया गया था ?
भारत ने सन् 1974 में पोखरण में अपना प्रथम नाभिकीय परीक्षण किया।


यूरोपीय अर्थव्यवस्था के पुनर्गठन के लिए अमेरिका ने किस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी?

मार्शल योजना द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मित्र राष्ट्र में से 2 देशों के नाम एवं धुरी राष्ट्र में से 2 देशों के नाम बताइए।
मित्र राष्ट्र अमेरिका और सोवियत संघ-ब्रिटेन ,फ्रांस ,धुरी राष्ट्र जर्मनी ,इटली, जापान ।


गुटनिरपेक्ष आंदोलन के तीन कर्णधार कौन है ?
पंडित नेहरू (भारत ),नासिर (मिश्र ) ,टीटो( युगोस्लाविया)। 


उत्तर अटलांटिक संधि संगठन नाटो की स्थापना कब हुई ?नाटो की स्थापना सन् 1949 में अमेरिका के द्वारा की गई।


शीतयुद्ध के दौरान छोटे राज्यों के किसी एक महाशक्ति के साथ बंधे रहने का कोई एक कारण लिखिए?
दोनों महाशक्ति सैनिक व वित्तीय सहायता देकर छोटे-छोटे देशों को अपने देश में मिला रही थी।


Short Answer of  class 12 political science ncert book


शीतयुद्ध तनाव शैथिल्य में अंतर बताइए ?


दूसरे महायुद्ध के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका तथा सोवियत संघ दो महाशक्ति देश बन गया । अमेरिका पूंजीवाद की विचारधारा का समर्थक था । तो सोवियत संघ समाजवाद की विचारधारा का पक्षधर था । दोनों के बीच घृणा दोष व टकराव की स्थिति पैदा हुई । जो किसी समय तीसरे विश्वयुद्ध का मार्ग खुल सकती थी । इसी को शीत युद्ध कहा गया। लेकिन धीरे-धीरे स्थिति सुधरी परस्पर सहयोग व समन्वय बड़ा शीत युद्ध की गर्मी घटी जिससे तनाव शैथिल्य  का नाम दिया गया। 1991 में सोवियत संघ के विघटन के साथ शीत युद्ध का तनाव शैथिल्य की स्थिति का अंत हो गया ।


1961 के पहले गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में किन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बल दिया गया?

 
1961 में युगोस्लावीय के नगर बेलग्रेड में पहला गुटनिरपेक्ष सम्मेलन हुआ । जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नेहरू मिस्र के राष्ट्रपति नासिर तथा युगोस्लाविया के राष्ट्रपति ने अग्रणी भूमिका निभाई । सम्मेलन के निर्णय अनुसार गुटनिरपेक्ष के अर्थ को स्पष्ट किया गया । जैसे दोनों महा शक्तियों के सैनिक गुट और उतारा उनके विचारधारा आत्मक ध्रुवीकरण से दूर रहना शीतयुद्ध की निंदा करना हर मुद्दे को उसके गुणों पर आंकना तथा स्वतंत्र विदेश नीति अपनाना मित्रता व परस्पर लाभ की नीति अपनाना विवादों का शांतिपूर्ण निपटारा करना तथा संयुक्त राष्ट्र संघ को पूरा समर्थन देना ।


1970 के दशक में नई अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था अभियान का मूल्यांकन कीजिए ।

 
तीसरी दुनिया के देश आर्थिक दृष्टि से पिछड़े हुए हैं जो अपने विकास कार्यों में संलग्न हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की महासभा में नई अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था लाने का अभियान चलाया। इसलिए 1974 में व्यापार व विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन नामक मंच की स्थापना हुई । महासभा ने 1970 को पहला का 1970-80 को दूसरा विकास दशक घोषित किया। 1973 में एलजीएस के गुट निरपेक्ष सम्मेलन में इस आशय का प्रस्ताव पास किया तथा महासभा 1974 में अपने विशेष अधिवेशन में राज्यों के आर्थिक अधिकारों व दायित्वों का चार्टर पास किया।


शीतयुद्ध के किन्हीं दो सैन्य तत्वों का उल्लेख कीजिए ?


शीत युद्ध के दो मुख्य सैनिक तत्व है । इसमें दो महा शक्तियां और उनके अपने गुट थे। परस्पर विरोधी गुट में शामिल देशों को एकप्रकार के संयम का परिचय देना था। इनको समझना था कि आपने युद्ध में जोखिम है । क्योंकि संभव है कि वह वजह से दो महा शक्तियों में युद्ध छूट जाए ।


1960 में दो महा शक्तियों द्वारा किए गए किन्हीं दो महा समझौतों का उल्लेख करें। 


1960 के दशक के उत्तरार्ध में दोनों महाशक्ति हैं द्वारा कई महत्वपूर्ण समझौते किए गए । जिनमें दो प्रमुख समझौते निम्न है-
1.परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि
2.परमाणु प्रक्षेपास्त्र परिसीमन संधि ।


सोवियत प्रणाली क्या है ?


सोवियत प्रणाली समाजवादी सोवियत गणराज्य रूप में हुई 1917 के समाजवादी क्रांति के बाद अस्तित्व में आया। यह क्रांति पूंजीवादी व्यवस्था के विरोध में हुई थी और समाजवाद के आदर्शों और समतामूलक समाज की जरूरत से प्रेरित थी। क्रांति के पश्चात समाजवादी सोवियत गणराज्य में निजी संपत्ति की संस्था को समाप्त करने और समाज को समानता के सिद्धांत पर सचेत रूप से निर्मित करने के लिए जो विशिष्ट प्रणाली अपनाई थी । उसे शोभित प्रणाली कहा गया। सोवियत राजनीतिक प्रणाली की दूरी कम्युनिस्ट पार्टी थी । इसमें किसी अन्य राजनीति दलिया विपक्ष के लिए जगह नहीं थी। अर्थव्यवस्था योजनाबद्ध और आज के नियंत्रण में थी।


सोवियत प्रणाली की मुख्य विशेषता क्या थी?

 
सोवियत प्रणाली की मुख्य विशेषताएं या निजी संपत्ति की संस्थाओं को समाप्त करने तथा समतामूलक समाज की स्थापना की भावना से प्रेरित थी । इस प्रणाली की दूरी कम्युनिस्ट पार्टी थी । इसमें किसी अन्य राजनीतिक दल या विपक्ष के लिए जगह नहीं थी । इसमें अर्थव्यवस्था योजनाबद्ध और राज्य के नियंत्रण में थी। इस प्रणाली के द्वारा सोवियत संघ की सरकार ने अपने सभी नागरिकों के लिए एक न्यूनतम जीवन स्तर सुनिश्चित करने का प्रयास किया।


मार्शल योजना क्या है?


मार्शल योजना का तात्पर्य 5 जून 1947 को तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री मार्शल द्वारा घोषित योजना से है। इस योजना का लक्ष्य अमेरिका द्वारा यूरोप के उन राज्यों को वित्तीय सहायता देना था । जो इसके लिए तैयार थे । अमेरिकी वित्तीय सहायता से इन राष्ट्र को अपना पूरा निर्माण करना था । सोवियत संघ ने इस योजना को अमेरिका व समाजवादी जाकर उसकी आलोचना की मार्शल योजना के कारण शीत युद्ध में और अधिक तेजी आई ।


विश्व व्यापार संगठन का क्या उद्देश्य है?

 
विश्व व्यापार संगठन का उद्देश्य है कि व्यापार और वित्त गतिविधियों को इस प्रकार चलाया जाए। जिससे पुणे रोजगार सुनिश्चित हो ।
विश्व में उपलब्ध संस्थान संसाधनों का उपयोग सतत विकास की दृष्टि से करना ताकि पर्यावरण की रक्षा और संरक्षक हो सके।
टैरिफ और व्यापार की रुकावट को दूर करते हुए तो व्यापार संबंधों में पक्षपाती आचरण को घटाकर पारस्परिक और परस्पर लाभकारी व्यवस्था उपलब्ध कराना।


MCQ OF 12th political science | mcq of  political science class 12



पूर्व बनाम पश्चिम पदबंध का आशय किससे है
शीत युद्ध से ।

दो विश्व का क्या अर्थ है ?
अमेरिका और सोवियत संघ की प्रतिद्वंदी प्रभुत्व

तनाव शैथिल्य का दौर कब शुरू हुआ?
1975 45

पहला गुटनिरपेक्ष सम्मेलन कहां हुआ ?
बेलग्रेड में ।

सोवियत संघ ने कौन सा सैनिक गुट बनाया ?
वारसा संधि ।

गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में नए अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था स्थापित करने का प्रस्ताव पास किया गया?
1973 के एलजीएस सम्मेलन में ।

तनाव शैथिल्य का दूसरा चरण शुरू करने का श्रेय किसको दिया जाता है ?
सोवियत राष्ट्रपति को

g-77 काल से दुनिया के किन देशों से हैं ?
विकासशील देश

पाकिस्तान के किस अमेरिकी सैनिक गुट में शामिल होने पर नेहरू ने तीखी आलोचना की
सीटों

संयुक्त राष्ट्र का व्यापार व विकास सम्मेलन कब स्थापित हुआ? 1964 में

किस देश में सबसे पहले समाजवादी राष्ट्रकुल छोड़ा? युगोस्लाविया

किस देश ने नाटो में अमेरिकी नेतृत्व का विरोध किया?
फ्रांस

गुटनिरपेक्षता की नींव रखने में किस भारतीय नेता का प्रमुख योगदान था ?
जवाहरलाल नेहरू

प्रथम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे ?
मार्शल टीटो

गुटनिरपेक्ष देशों का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में कब आयोजित किया गया ?
1969

भारत में पहला सफल परमाणु परीक्षण कब किया ?
1974

परमाणु अप्रसार संधि पर किस राज्य ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं? भारत

अप्रैल 1949 में निम्न में से कौन सा संगठन बनाया गया था? नाटो

क्यूबा मिसाइल संकट  किस वर्ष हुआ था ?
1962

Dreamers

I am a story writer. I can write very interesting and impressive story

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post