Ncert हमारे सौररमंडल का सारांश in हिंदी and summary

 Ncert हमारे सौररमंडल का सारांश in हिंदी and summary

Important topic of solar system

  • सभी ग्रहों के उपग्रहों की संख्या 2020
  • सूर्य से ग्रहों का क्रम
  • सौर मंडल के ग्रहों के नाम
  • पृथ्वी से सभी ग्रहों की दूरी
  • सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह
  • सौरमंडल का चित्र हिंदी
  • सौर मंडल की उत्पत्ति
  • सौरमंडल का मॉडल
  • सौरमंडल का हमारे लिए क्या महत्व लिखिए?
  • हमारे सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं?सौरमंडल का चित्र नाम सहित
  • सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह
  • सौरमंडल का चित्र in hindi

Ncert हमारे सौररमंडल का सारांश in हिंदी and summary


Ncert हमारे  सौररमंडल का सारांश in हिंदी and summary

Ncert हमारे  सौररमंडल का सारांश in हिंदी and summary- सौररमंडल का सारांश, हमारे सौरमंडल में कुल 8 ग्रह है। बुध ,शुक्र, पृथ्वी ,मंगल, बृहस्पति, शनि, अरुण (यूरेनस ) एवं वरुण(नेपच्यून)।
सौर मंडल का सारांश, सौरमंडल के निर्माण की प्रक्रिया, कई विद्वानों के अध्ययन के अनुसार एक बहुत लंबे समय से एक मरे हुए तारे के आसपास उठ रहे हवा के बुलबुले से सौर मंडल का निर्माण हुआ। सौर मंडल के निर्माण में कई विद्वानों का यह भी कहना है कि एक भयंकर विस्फोट से हमारा सौरमंडल बना। जिसे सुपरनोवा कहा जाता है। सुपरनोवा तारों के एक भयंकर विस्फोट को कहा जाता है।


1.ब्रम्हांड का निर्माण कैसे हुआ?

प्राया: ऐसा माना जाता है कि ब्रह्मांड के उत्पत्ति आज से लगभग 15 अरब वर्ष पूर्व बिगबैंक की घटना से हुई ब्रह्मांड उत्पति का बिग बैंग सिद्धांत जॉर्ज लेमेटेयर ने दिया था। हमारा सौरमंडल जिस आकाशगंगा में स्थित है उसे मंदाकिनी कहते हैं। यह सर्पिलाकारकार है। टॉलेमी ने माना कि ब्रह्मांड के केंद्र में पृथ्वी है । वही कॉपरनिकस ने 1543 ईशा में सूर्य को ब्रह्मांड के केंद्र में माना है। कॉपरनिकस ने सौर प्रणाली की खोज की तथा ग्रहों की गति के नियम की खोज केपलर ने की । जबकि अरस्तु ने सर्वप्रथम पृथ्वी को गोल आकार माना है ।


2.आकाशगंगा क्या है ?

असंख्य तारों के समूह को आकाशगंगा (गैलेक्सी ) kahte हैं। एक अनुमान के अनुसार ब्रह्मांड में 10000000000 मिलियन आकाशगंगा आए हैं ।ओरियन नेबुला हमारी आकाशगंगा के सबसे शीतल एवं चमकीले तारों का समूह है।

हमारे सौरमंडल में कुल 8 ग्रह है -
बुध, शुक्र ,पृथ्वी ,मंगल ,बृहस्पति ,शनि, अरुण  (यूरेनस) एवं वरुण (नेपच्यून ) है।

आकार के अनुसार ग्रहों का क्रम -
बृहस्पति,शनि ,अरुण ,वरुण ,पृथ्वी ,शुक्र, मंगल एवं बुध है।

सूर्य से बढ़ती दूरी के आधार पर ग्रहों का क्रम क्रमशः -
बुध ,शुक्र ,पृथ्वी, मंगल ,बृहस्पति ,शनि, अरुण एवं वरुण है।

शुक्र एवं अरुण को छोड़कर अन्य सभी ग्रहों के घूमने एवं परिक्रमण की दिशा पश्चिम से पूर्व एक ही है। बुध, शुक्र ,पृथ्वी तथा मंगल को आंतरिक ग्रह माना जाता है ।


3.क्षुद्रग्रह ग्रह किसे कहते हैं?

क्षुद्रग्रह ग्रह मंगल एवं बृहस्पति ग्रह की कक्षाओं के बीच पाए जाने वाले छोटे-छोटे आकाशीय पिंड हैं। जैसे- फोरवेस्टा, आटेन


4.धूमकेतु किसे कहते हैं ?

धूमकेतु ये गैस एवं धूल के संग्रह है । जो आकाश में लंबी चमकदार पूछ सहित प्रकाश के चमकीले गोले के रूप में दिखते हैं। जैसे- हेली धूमकेतु


5.उल्का से आप क्या समझते हैं?

उल्का यह क्षुद्रग्रह ग्रहों के टुकड़े तथा धूमकेतु द्वारा पीछे छोड़ गए धूलकन है ।


saurmandal ke grahon ka ullekh Karen

Ncert हमारे  सौररमंडल का सारांश in हिंदी and summary

सूर्य (Sun)

  • सूर्य पृथ्वी का सबसे नजदीक तारा है। हाइड्रोजन 71℅, हिलियम 26.5% व अन्य गैस 2.5% ।
  • नाभिकीय संलयन क्रिया यहाँ होती रहती है। सूर्य का प्रकाश 8 मिनट 16 सेकंड में पृथ्वी तक पहुंचता है ।
  • सूर्य के पास एक काला धब्बा है । जो प्रकाश नहीं फैलाता है ।


बुध (Mercury)

  • यह सबसे छोटा ग्रह है।
  • सबसे निकट ग्रह है ।
  • यहाँ दिन काफी गर्म और राते काफी ठंडी होती है।
  • यह 88 दिन सूर्य की परिक्रमा करने में लगाता है।
  • यहां पर वायुमंडल नहीं है। इसलिए जीवन संभव नहीं है। 
  • इसका कोई उपग्रह नहीं है।


शुक्र (Venus)

  • यह पृथ्वी का सबसे निकट ग्रह है ।
  • इसे चमकीला तथा सबसे गर्म ग्रह कहा जाता है ।
  • अन्य ग्रहों की तुलना में यह विपरीत परिक्रमा करता है । सूर्य का पूर्व से पश्चिम की दिशा में यह परिक्रमण करता है। (अरुण भी इसी की तरह सूर्य का परिक्रमा उलटी दिशा में करता है) ।
  • इसे शाम का तारा और सुबह का तारा कहा जाता है ।
  • आकार और घनत्व में पृथ्वी के समान हैं। इसे पृथ्वी की बहन और पृथ्वी का जुड़वा ग्रह कहा जाता है ।
  • इसका कोई उपग्रह नहीं है ।
  • यहाँ पर कार्बन डाइऑक्साइड 95% नाइट्रोजन 3.5% पाई जाती है ।


पृथ्वी (Earth)

  • यह जीवन वाला एकमात्र ग्रह है ।
  • इसके विषुवत व्यास तथा ध्रुवीय व्यास के बीच 43 किलोमीटर का अंतर है।
  • पृथ्वी अपने अक्ष 23 1/2 ° झुकी है।
  • यह 27 km/min की गति से अपने अक्ष पर घूमती हैं ।
  • 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकंड में यह एक चक्कर अपने अक्ष का लगाती है ।
  • इसे नीला ग्रह कहा जाता है ।
  • इसका अकेला उपग्रह चंद्रमा है।
  • अपने अक्ष पर झुकी तथा सूर्य की परिक्रमा करने के कारण ऋतु परिवर्तन यहां पर होता है ।
  • पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करने के कारण यहां पर सूर्य से पृथ्वी की दूरी 4 जुलाई को सबसे ज्यादा (15.21 करोड किलोमीटर) होती है।
  • तथा सबसे कम 3 जनवरी (14.70 करोड किलोमीटर )को होती है।
  • पृथ्वी और सूर्य के बीच की औसत दूरी खगोलीय एकक कहलाती है।


मंगल (Mars)

  • इसे लाल ग्रह कहा जाता है क्योंकि यहां पर आयरन ऑक्साइड पाया जाता है ।
  • यह अपने अक्ष पर 25 डिग्री झुकी हुई है। इसकी वायुमंडल की परत काफी पतली है। जिसमें नाइट्रोजन तथा आर्गन पाई जाती है। इसके 2 उपग्रह है फोबोस एवं डिमोस।  
  • सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी औलीपस मेसी एवं सौरमंडल का सबसे ऊंचा पर्वत निक्स ओलंपिया हैं। जो माउंट एवरेस्ट से 3 गुना अधिक ऊंचा है। इसी ग्रह पर स्थित है।


बृहस्पति (Jupiter)

  • यह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है।
  • यह गैस और द्रव्य से बना है ।
  • इसके उपग्रह ठोस पिंड है ।
  • गेनीमिड इसका उपग्रह है ।
  • गेनीमेड सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह है।इसका व्यास  5,268 किमी है। यह बुध ग्रह से 8% बढ़ा है।
  • इस ग्रह की घूमने की गति सबसे ज्यादा है। यह सूर्य की परिक्रमा करने में 12 वर्ष का समय लगाता है।
  • मंगल और बृहस्पति के बीच छोटे-छोटे एस्ट्रॉयड है।


शनि (Saturn)

  • यह सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है। इसके इसके चारों तरफ 7 सर्कल जैसी आकृति बनी हुई है।
  • जिसकी खोज गैलीलियो ने की थी।
  • इसका उपग्रह 62 है। टाइटन उपग्रह इसी में है ।
  • जो सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा उपग्रह है।
  • इस ग्रह का घनत्व जल से भी कम है ।


अरुण (Uranus)

  • यूरेनस सौरमंडल का तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है ।
  • इस ग्रह में मीथेन की संख्या अधिक है।
  • यह थोड़ी झुकी हुई है ।
  • जिसके कारण यह हमे लेटा हुआ ग्रह दिखाई देता है।
  • इसके 27 उपग्रह है। इसका खोज विलियम हर्षल ने किया था।


वरुण (Nepture)

  • इस ग्रह का रंग हरा है।
  • यह सौरमंडल का सबसे दूर ग्रह है ।
  • सूर्य से इस ग्रह का प्रकाश हरे रंग का है, मिथुन के कारण।
  • ट्राइटन इसका सबसे बड़ा उपग्रह है।
    Ncert हमारे  सौररमंडल का सारांश in हिंदी and summary

  • Hello guy's hope that you will like the information in this blog.  How did you like this blog?
     Comment us and tell us.
                                      Thank you!
                                      Your Dreamer,

Dreamers

I am a story writer. I can write very interesting and impressive story

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post