Jac Best hindi model paper 2022-23 class 12 | jac previous year sample paper

Jac Best hindi model paper 2022-23 class 12 | jac previous year sample paper


Jac Best hindi model paper 2022-23 class 12,JAC Model Question Paper 2022 Class 10,मॉडल क्वेश्चन पेपर 2021,jhar update 2022,12th Model Question Paper 2021 PDF Download,मॉडल क्वेश्चन पेपर 2022,JAC 2nd Term Model Paper 2022 Jharkhand lab,12th Arts Question Paper 2021 PDF,JAC Model Question Paper 2021 class 12 Science,JAC 12th Arts Model Question Paper 2020 PDF Download,JAC Model Paper 2021 Class 12 Arts AnswerJAC Model Question Paper 2022 Class 12 with answers,JAC Model Question Paper 2022 Class 12 Science,JAC Model Question Paper 2022 Class 12 Arts,JAC 12th Arts Model Question Paper 2022 PDF Download

Jac Best hindi model paper 2022-23 class 12 

Jac Best hindi model paper 2022-23 class 12


प्रश्न - (1) निम्नलिखित गद्यांश को पढ़े तथा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दें :-


hindi model paper 2022 class 12 - मनुष्य की जड़ें उसकी मनोवृत्तियों है । हिम्मत , लगन , परिश्रम से भरा हुआ व्यक्ति जीवन - संग्राम में आने वाले तुफानों का डटकर मुकाबला करता है , जबकि दुर्बल मन वाला व्यक्ति तनिक सी कठिनाई से ही भयभीत उत्तर उद्देश्य सक्ष्य का स्पष्टीकरण आवश्यक है । 


वर्तमान समय में मनुष्य के सामने कुछ विशेष उपलब्ध है । लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि अमुक जीवन का उद्देश्य भी है । बेरोजगार के लिए रोजगार पाना उनका लक्ष्य भोजन है । लेकिन जैसे ही लक्ष्य प्राप्त हो जाता है उसका समस्याएँ हैं और उन समस्याओं का समाधान भी समस्या का समाधान ही हमारे हो को उठता है और तुफान की आशंका से ही पराशायी हो जाता है । 


हमें शरीर लक्ष्य है , भूखेका महत्व हमारे लिए कम मजबूत बनाने के साथ - साथ मन को भी मजबूत बनाना चाहिए और उन्हें सींचने में दत्त - चित्त रहना चाहिए क्योंकि शरीर बल से अधिक मूल्यवान हो जाता है । 



प्रश्न - hindi model paper 2022 class 12


( i ) उपर्युक्त गयांश का उपयुक्त शीर्षक दे 

उत्तर- मनुष्य का मनोबल एवं मनोवृत्तियाँ 


(ii) मनुष्य की जड़ें क्या है ? 

मनुष्य की जड़े उसकी मनोवृत्तियों है । 


(iii) लेखक ने किस बल को अधिक मूल्यवान बताया है । 

लेखक ने मनोबल को अधिक मूल्यवान बताया है । 


(iv) कौन शीघ्र भयभीत हो जाता है ? 

उत्तर - दुर्बल मन वाला व्यक्ति शीघ्र भयभीत हो जाता है । 



प्रश्न -2 निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर निबंध लिखें (hindi model paper 2022 class 12



(ii) मानव जीवन का उद्देश्य 


मानव जीवन में उत्तर हमारी संस्कृति और इतिहास इस बात को प्रमाणित करते हैं कि सफल और महान उन्हीं व्यक्तियों को कहा गया है जिन्होंने अपने संचित ज्ञान का सदुपयोग किया और अधिक से अधिक प्रसार भी किया अर्थात ज्ञान प्राप्त करना उतना महत्वपूर्ण नहीं जितना महत्वपूर्ण उसका सदुपयोग और अधिक से अधिक हस्तान्तरण चाहे वह विज्ञान का क्षेत्र हो , खेल - कूद साहित्य , कला , चिकित्सा शास्त्र , धर्मशास्त्र हो , हर क्षेत्र में महान और सफल हुए महापुरुषों की एक लंबी सूची है और इस सूची में उनका ही नाम है ।


जिन्होंने अपने संचित ज्ञान का अधिक से अधि सदुपयोग किया और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाया । अतः आज की युवा पीढ़ी पर इस बात की जिम्मेदारी है कि वह लीक से हटकर सोधे और अपने जीवन से कुछ सकारात्मक परिणाम निकाले । 


जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए मार्ग तो अनेक है लेकिन उनपर चलने की प्रेरणा हम अपने उन पूर्वजों से से जिन्होंने अपने संचित ज्ञान का अधिकाधिक सदुपयोग किया और अपनी विचारधारा , विश्लेषण एवं अन्वेषणों के माध्यम से हमारा मार्ग भी प्रसस्त किया जब भी , भूख से लड़ने कोई खड़ा हो जाता है सुंदर दिखने लगता है । 


झपटता बाज , फन उठाए साँप , दो पैरों पर खड़ी काँटों से नन्हीं पत्तियों खाती बकरी , दबे पाँव झाँड़ियों में चलता चीता , डाल पर उलटा लटका फल कुतरता तोता , या इन सबकी जगह आदमी होता । जब भी , भूख से लड़ने कोई खड़ा हो जाता है । सुंदर दिखने लगता है । 


ज्ञान को न सिर्फ प्राप्त किया जाए बल्कि इसका उपयोग कुछ इस तरीके से किया जाए जिससे इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे । ऐसा करके हम सफलता के नए आयाम स्थापित करें तो आश्चर्य नहीं । आज सूचना प्रौद्योगिकी आसान कर दिया है । पुराने समय में हमारे महर्षियों , धर्मशास्त्रियों , वैज्ञानिकों और साहित्यकारों आदि ने संसाधन कम होने पर भी कृतियों के माध्यम से अपने को अमर कर गए । 


Note:- ये सिर्फ एक  hindi model paper 2022 class 12 , आप इसे ज्यदा लिखने का try करें। Read also-  Class 12 notes in Hindi

 


(ii) महान साहित्यकार : मुंशी प्रेमचन्द 


महान साहित्यकार- मुंशी प्रेमचन्द कथा - सम्राट मुंशी प्रेमचन्द हिन्दी के उन अग्रपंक्तेिय कथाकारों में से जिन्होंने कहानी और उपन्यास के शैशव काल में ही उसमें एक अप्रतिम गाम्भीय जन - चेतना और समाज - चेतना भर दी थी , कि आज भी वह उससे आगे बहुत कम बढ़ सका हैं । 


कल्पनाओं से भरे ऐय्यारी और जासूसी - तिलस्मी उपन्यासों की प्रधानता के बीच पहली बार प्रेमचन्द जी ने ही समाज में व्याप्त असहनीय कुंठा नैराश्य एवं समग्रतः उस जन - हाहाकार को कथात्मक अभिव्यक्ति दी और एक - युग को युग की सारी प्रवृत्तियाँ और तमाम मनोवृत्तियों , मान्यताओं के साथ , परिवर्तित कर डाला । उन्होंने कथा को नया नामकरण , नया संस्कार और नया धरातल ही नहीं दिया , 


hindi model paper 2022 class 12- 

उसे एक नयी चिन्तनधारा , एक नयी चेतना - भूमि और नयी सामाजिकता भी दी । 


प्रेमचन्द जी ने कथा , उपन्यास , नाटक , समीक्षा , निबंध आदि सब लिखे लेकिन कविता की ओर वे कभी उन्मुख नहीं हुए । ऐसा प्रतीत होता है कि कविता के ऊपर उनका भरोसा नहीं रहा । कारण कि वे जो कहना चाहते थे वह कविता में कह नहीं पाते थे ।


hindi model paper 2022 class 12-  इस तरह की विवशता हो सकती है , इसलिए अपनी मानसिकता को जोड़ नहीं पाते थे । जैसा कि उन्होंने स्वीकार किया है- " हमारे लिए कविता दृढ़ हो जाए , जिससे संसार की नैराश्य छा जाय । वे प्रेम कहानी हमारे मासिक पत्रों के पृष्ठ में भरे रहते हैं , हमारे लिए अर्थहीन है , अगर वे हममे हरकत और गरमी पैदा नहीं करती । 


अगर हमने दो नवयुवक की प्रेम कहानी कह डाली , पर उससे हमारे सौन्दर्य प्रेम पर कोई असर नहीं पड़ा और पड़ा भी तो केवल इतना ही कि हम उनकी विरह - व्यथा पर न रोये , तो इससे हममें कौन - सी मानसिकता व रुचि संबंधी गति पैदा हुई । 


hindi model paper 2022 class 12- इन बातों से किसी जमाने में हमें भावावेश हो जाता रहा हो , पर आज के लिए वे बेकार है । 


इस भावोत्तेजक कला का अब जमाना नहीं रहा । अब तो उस कला की आवश्यकता है जिससे कर्म का संदेश हो । 


hindi model paper 2022 class 12- ” प्रेमचन्द का ऐसा विश्वास था कि साहित्यकार को एक मानदण्ड के अन्तर्गत अपने दायित्व का पूरा करना चाहिए , जिससे सामाजिक सच को आयाम मिले । 


इसलिए वे कहते हैं कि- " साहित्य का शराव - कबाव और राग - रंग का मुखापक्षी बना रहना उसे पसन्द नहीं । वह उसे उद्योग और कर्म का संदेश वाहक बनाने का दावेदार है । उसे भाषा से बहस नहीं है । आदर्श व्यापक होने से भाषा अपने आप सरल हो जाता है । 


भाव - सौन्दर्य , बनावट शृंगार से बेपरवाही ही दिखा सकता है । जो साहित्यकार अमीरों का मुँह जोहने वाला है , वह रईसी रचना - शैली स्वीकार करता है , जो जनसाधारण का है , वह जनसाधारण की भाषा में लिखता हमारा उद्देश्य देश में ऐसा वायुमंडल पैदा कर देना है जिसमें अभीष्ट प्रकार का साहित्य उत्पन्न हो सके और पनप सके । 


हम चाहते हैं कि साहित्य केन्द्रों में हमारी परिषदें स्थापित हों और वहाँ साहित्य की रचनात्मक प्रवृत्तियों पर नियमपूर्वक चर्चा हो , नियम पढ़े जाएँ , वह हो , आलोचना - प्रत्यालोचना हो , तभी वह वायुमंडल तैयार होगा । 


hindi model paper 2022 class 12- " वास्तव में , प्रेमचन्द जी ने अपने इन आदर्शों का अपनी रचनाओं में भरपूर निर्वाह किया है । लकीर का फकीर बनकर नहीं , बल्कि सच्चाई के साथ । 


उनके उपन्यासों , कहानियों , नाटकों आदि में जो समाज की पीड़ा है- वह यथार्थ के धरातल पर टिकी हुई है । इस कारण सामाजिक संदर्भों के चित्रण में सफल रहे । 


hindi model paper 2022 class 12-

प्रेमचन्द ने कथा- निर्माण की प्रक्रिया में अपने आप को आहुत कर दिया । उनके विशेषकर कहानियों में वह आत्मा छिपी हुई है जो समग्र भारतीय का प्रतिनिधित्व भारतीय समाज के ग्रामीण और नगर के वर्गों को आधार बनाकर उन्होंने उपविध क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान अपनी कृतियों में किया है ।


प्रश्न - 3 अपने मुहल्ले में चरमरायी हुई विद्युत व्यवस्था को ठीक करके के लिए संबंधित अधिकारी को एक पत्र लिखें । 


उत्तर :- hindi model paper 2022 class 12


सेवा में , 

          बिजली अधिकारी 

          राँची नगर निगम प्रक्षेत्र 

          राँची 


विषय - महात्मा गाँधी रोड क्षेत्र में चरमरायी विद्युत व्यवस्था ठीक करने के संबंध में महोदय , 


              मैं आपका ध्यान शहर के महात्मा गाँधी रोड क्षेत्र में चरमरायी व्यवस्था की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ । 


             बिजली बोर्ड के ओर से नित्य बिजली की कटौती की जा रही है । प्रायः दिन भर बिजली गायब रहती है । रात में भी बिजली की आँख मिचौली लगी हुई है । बच्चों की पढ़ाई एवं दूसरे महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो रहे हैं । क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ काफी बढ़ गई है । 


लोगों को बिजली के स्थान पर केरोसिन , मोम्बत्तियों एवं दूसरे साधनों का प्रयोग करना पड़ रहा है जिससे आम नागरिकों के रोजमर्रे के खर्चों में बढ़ोत्तरी हो गई है जबकि प्रदूषण ( वायु , ध्वानि ) भी हो रहा है ।


अतः श्रीमान से निवेदन है कि क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को शीघ्र अतिशीघ्र सुचारू रूप से बहाल करने की कृपा करें । क्षेत्र के लोग इसके लिए आपके सदा अभारी रहेंगी । 

       धन्यवाद सहित

दिनांक - xx.xx.xxxx

                                                            भवदीय               

रंजन कुमार 

महात्मा गाँधी रोड , राँची



अथवा- hindi model paper 2022 class 12



अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखे , जिसमें अपने विद्यालय की खेल संबंधी कठिनाइयों से उन्हें परिचित कराते हुए दूर करने के उपाय का वर्णन हो । 



उत्तर :- hindi model paper 2022 class 12


सेवा में , 

          प्राचार्य महोदय , 

          राजकीय उच्च विद्यालय , 

          मायापुर 


विषय- खेल संबंधी कठिनाइयों और उनके निराकरण के संबंध में । 


श्रीमान् जी , 

             सविनय निवेदन है कि अगले ही मास अपने विद्यालय बोर्ड की खेल - कूद प्रतियोगिताएँ आयोजिता होने जा रही है । इस बार अधिक वर्षा के कारण हमारे क्रीड़ा - स्थल की हालत बुरी हो गयी है । किसी भी खेल की समुचित तैयारी नहीं हो पाई है । मैदान के कई स्थानोंपर गढ्ढे हो गए हैं । 


क्रिकेट की पिच पर तो काफी परिणाम की आवश्यकता है । इस वर्ष अभी तक खेल का नया सामान्य खरीदा नहीं गया है । इसलिए दस दिन से उसका अभ्यास बन्द है । 


पिछले वर्ष भी अभ्यास की कमी के कारण हमारी टीमें परास्त हो गई थी । आपसे आग्रह है कि शीघ्र ही खेल के सामान और मैदान की समुचित व्यवस्था कराएँ , ताकि हम बेहतर खेल का प्रदर्शन कर सकें । 


आपका आज्ञाकारी शिष्य 

करण प्रकाश 

कक्षा XII- सी , 

अनुक्रमांक 3 

दिनांक- 3 फरवरी 2010


प्रश्न -4 'शहर में बढ़ती नारी हिंसा की घटनाओं पर एक आलेख लिखें 


उत्तर- 


hindi model paper 2022 class 12 :- कहते है मानवता को जीवन एक माँ देती है अर्थात एक नारी के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है । ये वही नारी है जो कभी माँ बनकर मानव को जीवन प्रदान करती है तो कभी बहन बनकर अपने भाइयों के सुख , सुरक्षा , कल्याण की प्रार्थनाएँ करती है तो कभी पत्नी बनकर एक पुरुष के अधुरे जीवन को पूर्ण कर उसके हर सुख दुःख में साथ खड़ी रहती है तो कभी बेटी बनकर अभिभावक होने का सुख और जिम्मेवारी का एहसास कराती है । 


hindi model paper 2022 class 12 :- परन्तु आज इन रिश्तों की मर्यादाओं को मनुष्य दिन - प्रतिदिन भूलता ही जा रहा है और फलस्वरूप हम आये दिन नारियों पर अत्याचार , हिंसा की खबरें समाचार पत्रों और चैनलों पर दिखते सुनते हैं । हमारा शहर भी इस अभिशाप से बच नहीं पाया है और आए दिन कोई न कोई नारी हिंसा का शिकार हो रही है । 


हद तो तब हो गई जब दो दिन पहले एक नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों ने बस इसलिए जलाकर मार दिया क्योंकि उस नवविवाहिता ने अपने पिता से दहेज का बकाया पचास हजार रूपये माँगने से इन्कार कर दिया ।


 पड़ोस के किसी व्यक्ति ने चोरी - चुपके इसकी खबर पुलिस को दी परन्तु पुलिस भी आज ही कार्यवाई करने को गई जब नवविवाहिता के परिजनों ने पुलिस के पास लिखित शिकायत दी । मगर शहर के एक प्रतिष्ठत राजनीतिक दल का पदाधिकारी होने के कारण वर पक्ष के विरूद्ध कोई समुचित कार्यवाई पुलिस की कार्यवाई नहीं की जा रही । 


पता नहीं हम किस युग में जी रहे हैं जहाँ नारियों को सम्मान और बराबरी देने के बजाए उनके मान सम्मान को तार - तार किया जा रहा , बलात्कार और हत्याएँ की जा रही है । मगर वाह रे हमारा सभ्य समाज न सिर्फ इन सबकों चुपचाप देखता है मगर कई बार तो आरोपियों के पक्ष खड़ा नज़र आता है । 


उस पर GPAREअथवा ' आधुनिक युग की तनावपूर्ण जीवन - शैली ' पर एक संक्षिप्त संपादकीय लिखें । उत्तर आज की तनावपूर्ण जीवन - शैली चिन्ता अर्थात् तनाव साँप की तरह हँसने वाला है । ज्वालामुखी के विस्फोट की तरह मनुष्य को अन्तर्बाह्य से हिलानेवाला है । यही तो आज की जीवन - शैली है । 


प्रातःकाल की अपने ही घर की चर्या का अवलोकन कीजिए । घर की गृहणियाँ ( माँ , पत्नी , बहन ) इत्यादि सभी सबसे पहले जागती हैं । उनकी नजरें घड़ी की आगे बढ़ती सुई परी टिकी होती हैं । बच्चों को जगाना , नहलाना , धुलाना , नाश्ता तैयार करना उनकी पहली प्राथमिकता है । परूषों के चेहरे तो सदैव तने ही दिखते हैं । बच्चों को समय पर स्कूल या बस स्टैण्ड पर पहुँचाना है । 


hindi model paper 2022 class 12 :- समय पर दफ्तर काम ( व्यवसाय आदि के ठिकाने पर ) पहुँचना है । भारी - भरकम काम के बोझ को निपटाना है । अगर स्त्रियाँ कामकाजी हुई तो उनकी मुसीबत का अंत नहीं । और नन्हें बच्चे ! उनका तो भगवान ही मालिक है । क्लास वर्क , विकली टेस्ट , टर्मिनल और फाइनल का बोझ । माता - पिता की हिदायतें बिल्कुल टॉप पर रहना है । अधिकारी हैं तब भी तनावग्रस्त हैं नेता हैं तब राजनीतिक उठा - पटक का तनाव सिर की नसें ताने हुए हैं । 


व्यापारी हैं तो बाजार का उतार - चढ़ाव , सेंसेक्स का उछाल और गिरावट उनके ललाट पर वक्र रेखाएँ खिंच रहे हैं । हर आदमी प्रतिस्पर्द्धा में है । जीने के संघर्ष में लगा हुआ है । सबको कोई - न - कोई चिन्ता समाये जा रही है । इस तनाव से , इस चिन्ता से आज के मानव की मुक्ति शायद सम्भव नहीं ।


प्रश्न- 5 सप्रसंग व्याख्या करें 


नत नयनों से आलोक उतर , 

काँपा पर थर - थर - थर , 

देखा मैंने , वह मूर्ति धीति , 

मेरे वसंत की प्रथम - गीति । 


उत्तर- प्रस्तुत काव्यांश हमारी पाठ्य - पुस्तक ' अंतरा ( भाग -2 ) में संकलित ' सरोज स्मृति ' नामक कविता से उद्धत है । इसके रचयिता सुप्रसिद्ध कवि सूर्यकांत त्रिपाठी ' निराला ' हैं । 


hindi model paper 2022 class 12 :- निराला जी ने यह शोकगीत अपनी प्रिय पुत्री सरोज के असामयिक निधन पर लिखा था । इस काव्यांश में कवि ने सरोज के विवाह के समय उसके अधरों पर खिली मुस्कान के साथ उसके अप्रतिम सौन्दर्य का वर्णन किया है । 


पति के प्रति तुम्हारे प्रगाढ़ प्रेम और अचल विश्वास का प्रतीक था । लज्जा व संकोच से झुकी हुई तुम्हारी आंखों में एक नया प्रकाश उभर आया था । सौन्दर्य का वह प्रकाश आँखों से उतर कर तुम्हारे होठों पर आ गया था , इस कारण तुम्हारे अधरों में एक स्वाभाविक कंपन हो उठा था । उस समय मैंने देखा कि मेरे वसंत की प्रथम गीति की प्यास उस मूर्ति में साकार हो उठी है ।  



प्रश्न- 6 निम्नलिखित में से किन्ही दो का काव्य सौन्दर्य स्पष्ट करें (hindi model paper 2022 class 12) 



तुमने कभी देखा है खाली कटोरों में वसंत का उतरना । यह शहर इसी तरह खुलता है , इसी तरह भरता है और खाली होता है यह शहर इसी तरह रोज - रोज एक अनंत शव ले जाते हैं कंधे अँधेरी गली से चमकती हुई गंगा की तरफ । 


उत्तर - इन पंक्तियों में कवि ने बनारस के हर्ष - विषाद युक्त मिले - जुले चरित्र का अत्यंत भावपूर्ण चित्रण किया है । शब्दों का चयन अत्यंत सटीक व सराहनीय है । काव्यांश में शहर को खुलते , भरते और खाली होते हुए बताकर आकर्षक बिंबों का प्रयोग किया गया है । ' 


hindi model paper 2022 class 12 - इसी तरह रोज - रोज .... चमकती हुई गंगा की तरफ'- इन कथन के द्वारा कवि ने काशी और गंगा के सान्निध्य से मोक्ष प्राप्त होने की आस्था का चित्रण किया है । ‘ रोज - रोज ' में पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार है । काव्यंश में चित्रात्मकता का गुण दर्शनीय है । पंक्तियों में मानवीकरण अलंकार हैं । 


( ग ) उत्तर हो इसी कर्म पर वज्रपात , यदि धर्म , रहे नत सदा माथ , इसी पथ पर मेरे कार्य सकल , हों भ्रष्ट शीत के से शतदल । 


काव्यांश में कवि के हृदय की असीम वेदना का मार्मिक वर्णन हुआ है । साथ ही कवि की दृढ़ इच्छाशक्ति भी प्रकट हुई है । तत्सम प्रधान भाषा का प्रयोग हुआ हे । ' शीत के - से शतदल ' में उपमा अलंकार है । ' क्या कहूँ आज , जो नहीं कहीं ' वक्रोक्ति अलंकार है । ' क्या कहूँ ' , ' पथ पर- , ' शीत के - से शतदल ' , ' कर , करता तथा तेरा तर्पण ' से अनुप्रास अलंकार हैं । 


( घ ) पिय सौ कहेहु सँदेसरा , ये भँवरा ये काग । सो धनि उत्तर विरहें जरि गई , तेहिक धुआँ हम लाग ।। 


hindi model paper 2022 class 12 - बोलचाल की अवधी भाषा का प्रयोग किया गया है । भैरे तथा कौए के माध् यम से विरहिणी ने अपने मार्मिक दशा का सजीव चित्रण प्रस्तुत दिया है संदेश भेजने का यह नायाब तरीका कवि की अपनी विशेषता है । 


प्रश्न- 7 सप्रसंग व्याख्या करें (hindi model paper 2022 class 12) 


सहसा ही उसके मन में यह विचार कौंध गया- मैं उपहार तो नहीं दे सकता , पर मैं माता मरियम को अपने करतब दिखाकर उनकी अभ्यर्थना कर सकता हूँ । यही कूछ है , जो मैं भेंट कर सकता हूँ । 


उत्तर- प्रस्तुत गद्य खंड हमारी पाठ्यपुस्तक ' अंतरा भाग -2 ' में संकलित पाठ ' गाँधी , नेहरू और यास्सेर अराफात ' से लिया गया है । इसके लेखक ' भीष्म साहनी ' हैं । 


व्याख्या- जवाहरलाल नेहरू ने फ्रांस के विख्यात लेखक अनातोले की कहानी सुनाई । उसमें पेरिस शहर के एक गरीब नट का वर्णन था । वह इसी काम से घर का गुजारा चलाता था । क्रिसमस के पर बड़े गिरजाघर में माता मरियम पर तरह - तरह के उपहार अर्पित किए जा रहे थे । नट के पास देने को कुछ नहीं था । उसने सोचा कि वह माता मरियम को भी अपने करतब दिखाएगा । 


hindi model paper 2022 class 12 :- यही उसकी भेंट होगी । सब लोगों के जाने पर वह चुपचाप अंदर घुसकर करतब दिखाने लगा । उसके हाफने की आवाज सुनकर बड़ा पादरी वहीं आता है और नट के करतबों को देखकर तिलमिला उठा । वह उसे निकालने के लिए आगे बढ़ा तभी माता मरियम की मूर्ति हिली माता नीचे आई और अपने आंचल से नट के माथे का पसीना पोंछकर उसका सिर सहलाने लगी । 


प्रश्न- 8 निम्नलिखित में से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दें (hindi model paper 2022 class 12) 


(क) पसोवा की प्रसिद्धि का कारण क्या था और लेखक वहाँ क्यों जाना जाता था? 


Ans- पसोवा एक बड़ा जैन तीर्थ है । वहाँ प्राचीन काल से प्रतिवर्ष जैनियों का एक बड़ा मेला लगता है , जिसमें दूर - दूर से हजारों जैन यात्री आकर सम्मिलित होते हैं ।


यह कहा जाता है इसी स्थान पर एक छोटी - सी पहाड़ी थी , जिसकी गुफा में बृद्धदेव रहते थे । वहाँ एक विषधर सर्व भी रहता था । शु 3. इसी के निकट एक स्तूप भी था , जिसमें बुद्ध की थोड़े से केश और नखखंड रखे गए थे । 


hindi model paper 2022 class 12 - लेखक वहाँ कुछ नई चीज की खोज में जाना चाहता था । क्योंकि लेखक के जीवन का उद्देश्य प्रयाग के संग्रहालय के लिए आवश्यक सामग्री एकत्रित करना था । 


(ख) लोमड़ी स्वेच्छा से शेर के मुँह में क्यों चली जा रही थी ? 


उत्तर- क्यों कि उसके कथनानुसार शेर के मुँह के ऊपर रोजगार का दफ्तर है । वहाँ प्रर्थना पत्र देगी और रोजगार प्राप्त करेगी । 


( ग ) विस्थापन से पूर्व अमझर गाँव कैसा था ?


1. अमझर गाँव में पेड़ो के घने झुरमुट साफ - सुथरे खप्पर लगे मिट्टी के झोपड़े थे । चारों तहफ पानी ही पानी दिखाई देता था । 


2 . ऐसा प्रतीत होता था मानों सारी जमीन एक झील हो एक अंतहीन सरोवर हो , जिसमें पेड़ झोपड़े आदमी , ढोर - डंगर आधे पानी में , आधे ऊपर तिरते दिखाई देते हों । ऐसा प्रतीत होता था मानों किसी बाढ़ में सब कुछ डूब गया हो , पानी में धँस गया हो । 


(घ) साहित्य के पांचजन्य से लेखक का क्या तात्पर्य है ? ' 


पांचजन्य ' श्रीकृष्ण के शंख का नाम है । श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र में युद्ध के मैदान में यह शंख सेना को तैयार हो जाने . के लिए बजाया था । . कार्य में जुट जाऐ और अपने इस लेखन कार्य से समाज में आमूल - चूल परिवर्तन ला दें । साहित्य के ' पांचजन्य ' का अभिप्राय कवियों के लिए है कि वे अपने लेखन साहित्य का ' पांचजन्य ' मनुष्य को सदैव कार्यरत रहने की प्रेरणा देता है । जीवन में गति बनाए रखने की प्रेरणा देता है । ' आगे बढ़ों रुकों नहीं ' की प्रेरणा यही साहित्य का पांचजन्य देता है । . 


प्रश्न- 9 निम्नलिखित में से किन्ही तान प्रश्न के उत्तर दे(hindi model paper 2022 class 12) 


( क ) जगघर के मन में किस तरह का ईर्ष्या भाव जगा और क्यों ? 


जगधर को पता चल जाता है कि सूरदास के रूपए भैरों ने चुराए है । वह उसे रूपए वापस ले आने को कहता लेकिन उसके पीछे ईर्ष्या का भाव है । वह भैरों को रूपए मिल जाने के कारण परेशान है । 


( ख ) रूप सिंह पहाड़ पर चढ़नर सीखने के बावजूद भूप सिंह के सामने बौना क्यों पड़ गया था ? 


उत्तर- रूप सिंह ने पहाड़ो पर चढ़ना तो सीखा परन्तु उसके पास आवश्यक उपकरण नही थे । जिनके द्वारा सुरक्षामक तरीके से पहाड़ो पर चढ़ा जाता था । साथ विदेश से वापस गाँव आने पर उसमें पहाड़ीपन या आलस की लोप सा हो गया था । इन्ही कारणों से वह भूप सिंह के सामने बौना पड़ गया । 


( ग ) गरमी और लू से बचने के उपायों का विवरण दीजिए । क्या आप भी इन उपायों से परिचित है ?


उत्तर लेखक ने पाठ में ग्रामीण परिवेश का चित्रण किया है । ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी - मोटी बीमारियों का उपचार घर में ही कर लिया जाता है । पाठ में गर्मी तथा लू से बचने के कुछ उपाए बताए है ।  


प्याज द्वारा इलाज- लेखक की माँ गर्मियों के मौसम में लू से बचने के लिए उसकी धोती या कमीज से गाँठ लगाकर प्याज बाँध देती थी । 


hindi model paper 2022 class 12 - कच्चे आम द्वारा इलाज कच्चे आम का पन्ना लू तथा गर्मी से बचने की एक दवा थी । लेखक की माँ लू से बचने के लिए कच्चे आम को विभिन्न प्रकार से प्रयोग करती है जैसे- गुड़ या चीनी मिलाकर उसका शरबत पीना , देह में लेपना , कच्चे आम को भूनकर या उबालकर उसे सिर धोना । 


( घ ) धरती का वातावरण गरम क्यों हो रहा है ? इसमें यूरोप और अमेरिका की भूमिका क्या है ? 


उत्तर -  वातावरण गरम होने का कारण- हमने अपनी सभ्यता के वि के लिए विभिन्न प्रयास किए । इन प्रयासों में हमने प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया । पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की , जिससे वातावरण में परिवर्तन आया । अपने विकास के लिए हमने नए - नए उद्योग - धंधे स्थापित किए । इन उद्योगों से अनेक हानिकारक गैसें वातावरण में फैलीं , जिससे वातावरण बेहद गर्म हो गया । 


hindi model paper 2022 class 12- कार्बन डाइऑक्साइड तथा अन्य गैसों के वातावरण में फैलने से पृथ्वी का तापमान बढ़ गया है । यूरोप और अमेरिका की भूमिका- उद्योगों का सबसे अधिक विकास यूरोप और अमेरिका में हुआ । इन देशों ने नित नए प्रयोगों से अनेक हानिकारक गैसें वातावरण में फैलाई , जिससे पर्यावरण बिगड़ा है । इससे पूरी दुनिया प्रभावित हुई है । ये देश इन्हें रोकने को भी तैयार नहीं हैं । वे नहीं मानते कि धरती के वातावरण गरम होने से काफी गड़बड़ी हो रही है । इस प्रकार धरती का वातावरण गरम होने में यूरोप और अमेरिका की प्रमुख भूमिका हैं । 


प्रश्न - 10 ' तो हम सौ लाख बार बनायेंगे ' इस कथन के संदर्भ में सूरदास के चरित्र का विवेचन कीजिए ।


उत्तर सुरदास एक कर्मशील व्यक्तित्व का स्वामी है । उसे अपने कर्म के पर सारी विपदाओं का सामना कर लेने का पूर्ण विश्वास है वह परिस्थितियों से जूझने वाला व्यक्ति है जो विकट परिस्थितियों से हार नहीं मानता है । उपर्युक्त कथन से सूरदास के सहनशीलता का भी बोध होता है जो भुशिकलो का बार - बार सामना करने को तत्पर है । 


अथवा उत्तर महीप की चुप्पी और पीड़ा के कारणों पर विचार कीजिए । महीप की कथा भूप सुनाते हैं , उसके पिता महीप भूप और शैला का पुत्र है । महीप नौ साल का था । भूप दादा हैं शैला अब नहीं हैं । उसके जीवन का अंत हो गया । भूप और शैला ने मेहनत और लगन से पहाड़ों पर नयी जिन्दगी की कहानी लिखी थी । 


अपने श्रम से जीवन सँवारा था । फिर एक दिन सूपिन नदी में कूद गयी । डूब गयी । गुम हो गयी । भूप के साथ पहाड़ों पर नयी जिन्दगी की कहानी , लिखने वाली शैला के जीवन की कहानी अधूरी रह गयी , रहस्य के अंधेरों में खो गयी । भूप कहते हैं- ' तब से ..... बेट जो नीचे उतरा , तो फिर ऊपर नहीं आया । मैं लाख मनाया , फिर भी ...... ' । एक तो माँ के असमय अंत का दुख , उस पर मन में जड़ जमा चुका यह विचार कि पिता ही माँ के जीवन असमय और यह भी है । अस्वाभाविक मृत्यु के लिए जिम्मेवार हैं- महीप की पीड़ा और चुप्पी का एक कारण

Dreamers

I am a story writer. I can write very interesting and impressive story

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post