Omicron virus kya hai | Omicron virus kitna khatarnaak hai 2022

Omicron virus kya hai | Omicron virus kitna khatarnaak hai 2022
Omicron VOC virus

Omicron virus kya hai | Omicron virus kitna khatarnaak hai 2022 

पहचान - क्रोना वायरस के अल्फा ,बीटा, गामा के बाद दुनिया में एक नया वायरस आ चुका है । जिसका खबर हम कुछ दिनों से न्यूज़ चैनलों में सुनते आ रहे हैं । उसका नाम है Omicron virus । Virus की कई mutation होती रहती है । जिसके कारण हमने करोना के अल्फा ,बीटा, गामा वेरिएंट्स को देखा ।उसी प्रकार यह Omicron virus भी एक वैरीअंट है। आज हम इस ब्लॉग में इसी Omicron virus को जानेंगे तथा इसकी पूर्ण रूप से या जानकारी ज्ञात करेंगे कि या कितना खतरनाक है ।

Omicron virus क्या है ? what is Omicron virus

इस वायरस वेरिएंट का नाम Omicron virus है । जिस का उपनाम B.1.1.529 है । यह सबसे पहले डिस्कवर किया गया था अफ्रीका के Botswana देश में । अफ्रीका के साइंटिस्ट ने इस वैरीअंट पर रिसर्च करके इसकी जानकारी डब्ल्यूएचओ को 24 नवंबर को दी । तब इस नए वैरीअंट को कई देश में पहचाना जा चुका है। यानी कि यह वैरीअंट विश्व की सभी देश में फैल चुका है ।

उन देशों के नाम निम्न है

  • ऑस्ट्रेलिया
  • ऑस्ट्रिया
  • बेल्जियम
  • डेनमार्क
  • जर्मनी
  • ब्रिटेन
  • नीदरलैंड
  • फ्रांस
  • स्कॉटलैंड
  • स्पेन
  • इजरायल
  • क्जेच रिपब्लिक
  • हांगकांग
  • कनाडा 
  • साउथ अफ्रीका ।
    Omicron virus kya hai | Omicron virus kitna khatarnaak hai 2022

यह सारे देश में Omicron virus के फैलने की पुष्टि की गई है। लेकिन यह पूरी तरह से सत्य नहीं है।  इसकी फैलने की संभावनाएं विश्व के कई देशों में है । जो विशेषज्ञों ने बताया है। डब्ल्यूएचओ ने Omicron virus को वैरीअंट ऑफ कंसर्न (variant of concern) कहां है ।

टाइप्स ऑफ वैरीअंट | Types of Variant

26 नवंबर 2021 को डब्ल्यूएचओ ने इस वायरस को वैरीअंट ऑफ कंसर्न कहां । डब्ल्यूएचओ कोरोनावायरस के वेरियंस को दो मेन कैटेगरी में बढ़ती है ।
1.वैरीअंट ऑफ कंसर्न
2.वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट


वैरीअंट ऑफ इंटरेस्ट

ये वे वेरिएंट है जिसमें हमें सिग्निफीसीएंड कम्युनिटी ट्रांसमिशन (significiant cummunity transmission) देखने को मिल सकता है  कोविड-19 का ।
या फिर वायरस के ट्रांसमिसिबिलिटी और सेवेरिटी मैं फर्क पड़ सकता है  इस Omicron virus के कारण ।

इसे हम 1 शब्दों में समझें तो यह पोटेंशियली प्रॉब्लमैटिक (potential problematic) हो सकते हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक आज दो वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट है। जो नीचे चार्ट में दिखाया गया है ।

Omicron virus kya hai | Omicron virus kitna khatarnaak hai 2022

इसमें पहला जो वैरीअंट है वह lambaa है । जो 14 जून 2021 में पेरू देश में देखा गया । दूसरा mu (एम यू ) वेरिएंट है जो 30 अगस्त 2021 को कोलंबिया में देखा गया । 

डेंजरस वेरिएंट ऑफ कंसर्न V.O.C |Denger Variant of concern 

यह वह कोविड-19 के वैरीअंट है जिसमें ऑल ट्रांसमिशन को देखने का मिलता है और यह आसानी से फैलता है । जिसके कारण वैरीअंट ऑफ कंसर्न डेंजर हो जाता है। इसमें covid के लक्षण बढ़ जाते हैं तथा वैक्सीन की क्षमता कम होने लगती है।

अभी तक 4 Variant ऑफ कंसर्न देखने को मिले हैं । जो नीचे दिए गए चार्ट में है।

Omicron virus kya hai | Omicron virus kitna khatarnaak hai 2022


इसमें  4 डेल्टा Variant वह भारत में आया था । डेल्टा (B1.617.2) अभी तक के ज्यादातर जो कोविड-19 के केस सुनने को मिलता है उसमें सबसे ज्यादा डेल्टा मैच्योरिटी के वायरस ही देखने को मिलते हैं ।

5th कैटेगरी ऑफ v.o.c. वैरीअंट ऑफ कंसर्न
Omicron virus  पांचवी कैटेगरी v.o.c. का बन चुका है। इसके कारण ये विश्व के सामने कई खतरनाक सवाल खड़ा कर रहा है। जैसे Delta वैरीअंट की तरह ही या वैरीअंट ना निकल जाए और विश्व में पूरी तरह ना फेल जाए और हम एक नई लहर आने वाले नए साल में ना देखे। 

क्या Omicron virus डेंजरस वायरस हो सकता है? 

Omicron virus में अब तक 50 म्यूटेशन देखने को मिला है। 


प्रोटीन

Omicron virus,वायरस के स्पाइक प्रोटीन जो वाइट रंग का है । उसी में इसके 32 म्यूटेशन देखने को मिला है । डेल्टा वेरिएंट में 9 म्यूटेशन देखने को मिली थी उसके स्पाई प्रोटीन में । इसी कारण ये Omicron virus एक बड़ा इवोल्यूशन वायरस में बन सकता है ।

Omicron virus  कितना ट्रांसमिसिबल है

Omicron virus के ट्रांसमिसिबल के लिए डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि उनके पास अभी पर्याप्त डाटा नहीं है । परंतु विश्व के कई शोधकर्ताओं ने इस पर शोध किया है और  यह कहा जा रहा है कि यह डेल्टा वायरस से, जिसके ट्रांसमिसिबल 60% था उससे ज्यादा है जो हमारे लिए अच्छा है क्योंकि जो वायरस ज्यादा ट्रांसमिसिबल होता है वह कम खतरनाक होता है और जो वायरस कम ट्रांसमिसिबल होता है वह ज्यादा खतरनाक होता है ।  यह अमूमन यही देखा जा रहा है । वायरस की फैलने की गति में परंतु कुछ एक्सेप्शन भी होते हैं।

Omicron virus खतरनाक है या नहीं ?
Omicron virus kya hai | Omicron virus kitna khatarnaak hai 2022

हमें Omicron virus खतरनाक है या नहीं अभी तक इसकी पुष्टि नहीं किया गया है। परंतु इस पर शोध होता जा रहा है डब्ल्यूएचओ के साइंटिस्ट ने कहा है कि Omicron virus को समझने में एक से दो हफ्ता लग सकता है । तब वे किसी नतीजे पर पहुंचेंगे । लेकिन जो रिपोर्ट साउथ अफ्रीका से आई है । उसके मुताबिक अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। अभी तक हमें यहां भी मालूम नहीं चला है कि इस variant पर वैक्सीन का असर दिखेगा या नहीं ।

दुनिया के कई सरकारों ने नए यात्रा नियम निकाले

इस फैलती Omicron virus  से बचने हेतु कई देशों की सरकार ने अपनी नई यात्रा नियम निकाले । जिसमें हमें अनेक विमान को रद्द करते हुए देखा गया है। जो विमान साउथ अफ्रीका से आते जाते थे जिसमें यूके तथा यू एस ने अपना सभी विमान अफ्रीका से रद्द कर दिया।

Learn through web stories

Dreamers

I am a story writer. I can write very interesting and impressive story

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post