independence day speech in हिंदी 2021 or सुमारिज़्म

independence day speech in हिंदी  2021 or सुमारिज़्म

independence day speech in हिंदी  2021 or सुमारिज़्म

independence day speech in इंग्लिश and हिंदी 2021 or सुमारिज़्म

independence day speech in इंग्लिश 2021 or सुमारिज़्म, 15 अगस्त का महत्वस्वतंत्रता दिवस अर्थात 15 अगस्त, भारत का सर्वाधिक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व है। इस दिन भारत को आजादी मिली थी।


मानने का ढंग

यह दिन समूचे भारतवर्ष में बड़े उत्साह तथा हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है । समूचे देश में अनेक-अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।प्रदेशों की सरकारें सरकारी स्तर पर अपनी अपनी राजधानियों में तथा जिले स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज पर आनेक तथा अन्य कार्यक्रम का आयोजन करती हैं ।

दिल्ली का उत्सव

देश की राजधानी दिल्ली में इस राष्ट्रीय पर्व के लिए विशेष समारोह का आयोजन किया जाता है। जिस की भव्यता देखते ही बनती है। समूचे देश के विभिन्न भागों में असंख्य व्यक्ति इस समारोह में सम्मिलित होने तथा इसकी शोभा देखने के लिए आते हैं। विविध झांकियां नई दिल्ली के इंडिया गेट के निकट राष्ट्रपति राष्ट्रीय धुन के साथ ध्वज रोहन करते हैं। इन्हें 31 तोपों की सलामी दी जाती है । 

राष्ट्रपति जल तथा थल तीनों सेनाओं की टुकड़ियों का अभिवादन स्वीकार करते हैं। सैनिकों का सीना तान कर अपनी साफ-सुथरी वेशभूषा में कदम से कदम मिलाकर चलने का दृश्य बड़ा मनोहरी होता है। इस भव्य दृश्य को देखकर मन में राष्ट्र के प्रति असीम भक्ति तथा  हृदय में असीम उत्साह का संचार होने लगता है। इन सैनिक टुकड़ियों के पीछे आधुनिक अस्त्रों से लेस वाहन निकलते हैं । 

इनके पीछे स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं एनसीसी की वेशभूषा में सुसज्जित कदम से कदम मिलाकर चलते हैं। उल्लास और उमंग का वातावरण स्कूलों के अनेक बैंड सारे वातावरण को देश भक्ति तथा राष्ट्र प्रेम की भावनासे  गुंजायमान कर देते हैं।


विभिन्न प्रदेशों की झांकियां-  

वहां के संस्कृति जीवन वेशभूषा रीति-रिवाजों औद्योगिक तथा सामाजिक क्षेत्र में आए परिवर्तनों का चित्र प्रस्तुत करने में पूरी तरह समर्थ होती है। उन्हें देखकर भारत का बहुरंगी रूप सामने आ जाता है । यह पर्व अतीव  प्रेरणादाई होता है।

15 अगस्त 1947

भारत के लिए 15 अगस्त 1947 का दिन काफी महत्वपूर्ण वाला दिन था । क्योंकि इस दिन भारत को अंग्रेजों से सफलता प्राप्त हुई थी । भारत इस दिन पूर्ण रूप से स्वतंत्र हो गया था। स्वतंत्रत के साथ भारत को काफी मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा। भारत को स्वतंत्रता तो मिल गई परंतु भारत के टुकड़े हो गए। जो एक धर्म पर आधारित था। भारत को इस दिन खुशी के साथ-साथ दुख को भी स्वीकार करना पड़ा। भारत की आजादी में हमारे कई महान पुरुषों ने इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
जैसे- गांधीजी ,सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय आदि ।


संविधान का निर्माण -

भारत की आजादी के बाद भारत वर्ष में एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया था। जो उसके नियम कानून के रूप में था। हर एक देश का अपना एक सविधान होता है । भारत का भी होना चाहिए। इस विषय पर भारत में अपना एक संविधान बनाने का निर्णय लिया। परंतु भारत में कई धर्म जाति भाषाएं आदि वाले लोग निवास करते थे। जिसके कारण यहां पर संविधान का निर्माण कराना काफी मुसीबतों वाला प्रश्न था । भारत में कई देशी रियासत रहा करते थे। जो अपना एक अलग राष्ट्र की मांग किया करते थे। जिसके कारण भारत में संविधान बनाना काफी मुश्किल थी।

independence day speech in हिंदी  2021 or सुमारिज़्म

15 अगस्त का महत्व

भारत के लिए इस दिन का महत्व काफी सम्मानजनक है। क्योंकि भारत के लिए 15 अगस्त का दिन आजादी के साथ-साथ अनेकता में एकता वाला भी दिन है । क्योंकि भारत की आजादी में कई धर्म ,जाति ,भाषाएं के लोग मिलकर इसके आजादी के लिए आगे खड़े हुए। जिसके कारण यह अनेकता मे एकता वाला देश हम कह सकते हैं । यह दिन अनेकता में एकता वाला दिन था ।


15 अगस्त का उत्सव

15 अगस्त पूरे भारत में एक राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह  भारत के हर स्कूल ,कॉलेज और महाविद्यालयों आदि में मनाया जाता है। इस उत्सव में कई प्रकार के भाषण संस्कृति कार्य मार्च फ़ास्ट आदि । हमें देखने को मिलती हैं। छात्र-छात्राएं इस त्यौहार मे पूर्ण रूप से सहयोग देते हैं। 15 अगस्त के दिन हमें कई प्रकार के नाटकों को भी देखने को मिलता है जो विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किया जाता है । इस दिन के भाषण कार्यक्रम हमें काफी हद तक उत्साहित करती है तथा अपने देश के लिए प्रेरित करती है।


सेना के लिए इस दिन का महत्व -

भारतीय सेनाओं के लिए यह दिन काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस दिन वह अपने भारत माता के लिए कई प्रकार के कार्य करते हैं। जैसे कि वे झण्डा रोहण करते हैं । संस्कृति कार्यों का आयोजन करते हैं तथा अपने भारत माता के लिए निष्ठुर रहने का प्रण करते हैं ।


15 अगस्त का आयोजन

भारत के हर एक राज्य में यह उत्सव मनाया जाता है । इस दिन हम यह देखते हैं कि पूरा भारत वर्ष अपनी आजादी के लिए पूर्ण रूप से भारत माता तथा हमारे महान व्यक्तियों को धन्यवाद देते हैं। हम उनका अनुवादअन करते हैं । बच्चे तिरंगे झंडे को लेकर उत्सुक रहते हैं। चारों तरफ हम इस दिन आजादी के गीत सुनते हैं। भारत में ऐसे कई गायक हैं जो भारतवर्ष के लिए नए नए गीत लिखते हैं।


राष्ट्रीय नेताओं का भाषण

भारत मैं इस दिन राष्ट्रीय नेता जो अपने देश को संबोधित करने के लिए एक संक्षिप्त भाषण हमारे सामने प्रस्तुत करते हैं तथा हमें अपने देश के लिए राष्ट्रभक्ति प्रदान करते हैं। प्रधानमंत्री देश के लिए अपने विचारों को सबके समक्ष प्रस्तुत करते हैं तथा आने वाले भविष्य में क्या किया जाए ,किस प्रकार हमारे देश बड़े उन्नति करें इसके लिए विचार उनके भाषण में हमें प्रस्तुत मिलता है। यह भाषण हम अपने दूरदर्शन के माध्यम से देख पाते हैं ।


अनेकता में एकता -

 इस दिन हमें सभी चीज भूल जाते हैं कि हमारा धर्म, जाति ,भाषा क्या है ? सभी कोई एक दूसरे को अपने देश की आजादी के लिए बधाइयां देते हैं तथा अपने देश के महान पुरुषों के लिए अपना विचार प्रकट करते हैं। जिसके कारण यह देश अनेकता में एकता वाला देश कहलाता है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है । जिसके कारण यहाँ पर एकता बनाए रखना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है ।


आजादी का महत्व

हमें या याद रखना चाहिए कि हम देश में रह रहे हैं। इस देश की आजादी के लिए हमारे कई महान पुरुषों ने अपना बलिदान दिया। परंतु हमारे देश के कई नवयुवक इस बात से अनभिज्ञ हैं।।
वह अपना जीवन व्यर्थ के कार्यों में करने में व्यस्त रहते हैं तथा अपना संपूर्ण जीवन खराब कर डालते हैं।

 
जिससे उनके साथ-साथ उनके परिवारों का भी जीवन समाप्त हो जाता है। हमें अपने लिए नहीं अपने देश के लिए , अपने परिवार के लिए जीना चाहिए।
हमारे भारत में ऐसे कई महान पुरुष हुए हैं, जो अपने लिए नहीं , अपने देश के लिए, अपने परिवार के लिए जी हैं। जिससे हमें कुछ सीख लेनी चाहिए तथा अपने भारतवर्ष के लिए अपने परिवार के लिए काम करना चाहिए। हमें अपना हर एक समय व्यर्थ के कार्यों में नहीं लगाना चाहिए। समय काफी बलवान होता है। जिस का महत्व हमें समझना चाहिए ।15 अगस्त को हम आजाद हुए थे, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इस आजादी के पीछे कितने खून की नदियां बही थी।


निष्कर्ष

15 अगस्त भारत के लिए एक महान गौरव वाला दिन है। इस दिन हम अपने भारतवर्ष को 3 रंगों से छपता हुआ देखते हैं । हम अपनी चारों ओर राष्ट्रीय गीत सुनते हैं । अतः हमें अपने भारतवर्ष के लिए अपने भविष्य में कुछ ना कुछ योगदान अवश्य देना चाहिए । हम जानते हैं कि हम जो समय में रह रहे हैं। वह काफी मतलबी तथा अपने में व्यस्त वाला जीवन है । परंतु हमें इसमें से कुछ समय अपना भारतवर्ष की भलाई के लिए देना चाहिए।
                                 जय हिंद।।।।।

independence day speech in हिंदी  2021 or सुमारिज़्म

Hello guy's hope that you will like the information in this blog. How did you like this blog?

 Comment us and tell us.

                                  Thank you!

                                  Your Dreamers

Dreamers

I am a story writer. I can write very interesting and impressive story

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post