Class 12 political science Chapter 3 summary राजनीति विज्ञान कक्षा 12 अध्याय 3 हिंदी में सवाल जवाब

Class 12 political science Chapter 3 summary राजनीति विज्ञान कक्षा 12 अध्याय 3 हिंदी में सवाल जवाब

राजनीति विज्ञान कक्षा 12 अध्याय 3 हिंदी में सवाल जवाब
राजनीति विज्ञान कक्षा 12 अध्याय 3 हिंदी में सवाल जवाब

प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य क्षेत्र क्या था

प्रथम पंचवर्षीय योजना का समय 1951 से 1956 का था । जिसका निर्माण श्री K.N राज ने किया था। क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है। इसलिए इस प्रथम योजना में प्राथमिकता के तौर पर कृषि को महत्व दिया गया । कृषि की स्थिति बहुत खराब थी। जमीन की सिंचाई के साधन उपयुक्त नहीं थे। प्राकृतिक जल पर ही खेती चलती थी। अधिकांश भाग जमीन का कोई उपयोग नहीं हो रहा था । अधिकांश लोग ग्रामों में रहते थे। जिनका संबंध जमीन व कृषि क्षेत्र इसीलिए इस प्रथम योजना में कृषि विकास को ज्यादा प्राथमिकता दी गई ।

राजनीति विज्ञान कक्षा 12 अध्याय 3 हिंदी में सवाल जवाब

जमीन सुधार उपायों का क्या उद्देश्य था

भारत एक कृषि प्रधान देश है। कृषि मुख्य रूप से जमीन पर आधारित है । आजादी के समय जमीन का प्रबंधन उचित नहीं था। इसका वितरण व रखरखाव भी ठीक नहीं था । जिसके कारण इसका उपयोग भी पूर्ण नहीं होता था । जिससे पैदावार भी कम होती थी । आजादी के बाद भारत सरकार ने जमीन सुधार कार्यक्रम के तहत जमीन के प्रबंधन व वितरण को नियोजित बनाने के लिए विभिन्न उपाय प्रारंभ की है।  जिस जिसमें प्रमुखता जमीनदारी प्रणाली को समाप्त करना ,चकबंदी  करना व जमीन की अधिकतम सीमा पर सीलिंग करना ।
इस प्रकार से जमीन को उन लोगों को सौंपा जो वास्तव में खेत पर खेती करते थे। इस प्रकार से इन उपायों से जमीन की गुणवत्ता बड़ी व साथ-साथ पैदावारी बड़ा पैदावारी बड़ा ।

राजनीति विज्ञान कक्षा 12 अध्याय 3 हिंदी में सवाल जवाब

द्वितीय पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता क्या थी
द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यक्रम 1956 से 1962 तक का था । प्रथम पंचवर्षीय योजना के बाद यह महसूस किया गया कि बिना औद्योगिक विकास की रफ्तार को तेज किए बिना भारत की मूल समस्याओं जैसे गरीबी बेरोजगारी व क्षेत्रीय असंतुलन को दूर नहीं किया जा सकता। अतः द्वितीय पंचवर्षीय योजना में औद्योगिक विकास को प्राथमिकता दी गई तथा आर्थिक विकास की गतिविधियों को तेज किया गया। इस योजना में भारत की अर्थव्यवस्था में रचनात्मक व संगठनात्मक परिवर्तन किए गए।

विकास से आप क्या समझते हैं

विकास शब्द का अर्थ अलग-अलग व्यक्तियों के लिए अलग-अलग है वास्तव में विकास शब्द का अर्थ उपलब्ध स्रोतों का सर्वोत्तम प्रयोग करके और स्रोतों का नियोजित वैज्ञानिक व विवेकपूर्ण आधार पर प्रयोग करके एक आधुनिक समाज का निर्माण करना है । विकास शब्द का अर्थ मनुष्य के शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास से हैं । विकास शब्द का संबंध एक विवेक युक्त व आत्म निर्भर समाज का गठन करना है। विकास समाज की मूल्य रचना मूल्य व सोच सकारात्मक परिवर्तन करता है। विकास का संबंध परिवर्तन व आधुनिकरण से है।

राजनीति विज्ञान कक्षा 12 अध्याय 3 हिंदी में सवाल जवाब

Hello guy'sआशा करता हूं कि इस ब्लॉग में मौजूद जानकारियां आपको अच्छी लगी होंगी| आपको यह ब्लॉक कैसा लगा ? 

हमें कमेंट करके बताएं | 

                                 धन्यवाद! 

                                 आपका Dreamer,

Dreamers

I am a story writer. I can write very interesting and impressive story

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post