Class 12 Geography Chapter 3 जनसंख्या संगठन in Hindi

 जनसंख्या संगठन

Topics
1.जनसंख्या संगठन से आशय 
2.लिंग संगठन
3.लिंगानुपात को प्रभावित करने वाले कारक
4.आयु संरचना


जनसंख्या संगठन से आशय

जनसंख्या संगठन के अंतर्गत जनसंख्या की समस्त विशेषताओं का  अध्ययन किया जाता है। व्यक्तिगत मानव जो एक समूह का अंग होते हैं, की विशेषताओं का कुल विवरण जनसंख्या संगठन कहा जाता है। मानव की व्यक्तिगत विशेषताओं को दो भागों में विभक्त किया गया है।

1.जैव शारीरिक विशेषताएं -इसके अंतर्गत मानव की आयु ,लिंग ,जन्म दर, मृत्यु दर तथा प्रजाति जैसे विशेषताओं का अध्ययन किया जाता है ।

2.सांस्कृतिक विशेषताएं- इसके अंतर्गत मानवीय जनसंख्या की धर्म, भाषा, शिक्षा, जनसंख्या की धर्म ,भाषा ,शिक्षा का स्तर, ग्रामीण आवास ,जैसी विशेषताओं का अध्ययन किया जाता है ।

जनसंख्या संगठन

लिंग संगठन -विश्व के विभिन्न समुदायों में लिंग संरक्षण में पर्याप्त अंतर देखने को मिलता है। किसी जनसंख्या की लिंग संरचना के आंकिक  प्रदर्शन  के लिए लिंगानुपात सर्वाधिक उपयुक्त विधि है। लिंगानुपात को मुख्यतः पुरुष महिला अनुपात में प्रदर्शित किया जाता है। किसी जनसंख्या समूह में महिलाओं तथा पुरुषों की जनसंख्या में मिलने वाले अनुपात को लिंगानुपात कहा जाता है ।
इस अनुपात की गणना भिन्न-भिन्न देशों में अलग-अलग प्रकार से की जाती है । भारत में लिंगानुपात को प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या के रूप में व्यक्त किया जाता है ।

लिंगानुपात को प्रभावित करने वाले कारक- लिंगानुपात  को निम्नलिखित कारक प्रभावित करते हैं -

1.जन्म दर -समस्त जीव धारियों में स्त्रियों की अपेक्षा पुरूष जन्म की प्रधानता होती है। अधिकांश समाजों में स्त्रियों की अपेक्षा पुरुषों की प्रधानता जन्म के समय अधिक रहती है। किंतु प्रत्येक देश के लिए यह सत्य नहीं है ।

जनसंख्या संगठन

2. मृत्यु दर -जैविकीय दृष्टि से पुरुषों और स्त्रियों में विभिन्न बीमारियों की प्रतिरोधी शक्ति भिन्न-भिन्न होती है। विकासशील देशों में शिशु मृत्यु दर बालिकाओं की अपेक्षा बालकों में अधिक होती है । अतः बालकों के जन्म के समय की अधिकता कुछ ही समय में समाप्त हो जाती है।

3.प्रवास -प्रवास व्यापक रूप से लिंगानुपात को असंतुलित करता है। उनकी सामाजिक रीति रिवाज अर्थव्यवस्था आदि कारक प्रवास में लिंग अनुपात  निर्धारित करते हैं । पहले स्त्रियों की अपेक्षा पुरुषों में अधिक थी। किंतु अब यातायात व संसाधनों के विकास के कारण विकसित देशों में स्त्रियां भी करने लगी है ।

जनसंख्या संगठन

आयु संरचना

आयु संरचना किसी भी जनसंख्या की आधारभूत विशेषता होती है । किसी क्षेत्र की जनसंख्या विभिन्न आयु वर्ग के लोग निवास करते हैं । कुल जनसंख्या में विभिन्न आयु वर्गो की जनसंख्या का मिलने वाला अनुपात आयु संरचना कहलाता है । समानता किसी देश या प्रदेश की जनसंख्या को निम्नलिखित तीन वर्गों में बांटा गया है 
1.बाल आयु वर्ग( 0 से 14 वर्ष)
2. प्रौढ़ आयु वर्ग (15 से 59  वर्ष)
3.वृद्ध आयु वर्ग (60 वर्ष या उससे अधिक अधिक )
जनसंख्या संगठन

Hello guy'sआशा करता हूं कि यह ब्लॉग आपको अच्छी लगी होंगी| आपको यह ब्लॉक कैसा लगा ? 

हमें कमेंट करके बताएं | 

                                 धन्यवाद! 

                                 आपका Dreamer,


Population organization

Topics
 1. Population refers to the organization
 2.Ling Organization
 3. Factors Affecting Ratio
 4. Age structure


 Meaning of population organization

  All the characteristics of the population are studied under Population Organization.  The total description of the characteristics of individual humans who are part of a group is called population organization.  Human personal characteristics are divided into two parts.

जनसंख्या संगठन

 1. Biological features - Under this, the characteristics of human age, sex, birth rate, mortality and species are studied.


 2. Cultural features - It studies the characteristics of human population like religion, language, education, religion of population, language, level of education, rural housing.


 Gender organization - There is a considerable difference in gender conservation in different communities of the world.  The sex ratio is the most appropriate method for quantitative display of the gender structure of a population.  The sex ratio is displayed in a predominantly male to female ratio.  The ratio of females to males in a population group is called the sex ratio.

 This ratio is calculated differently in different countries.  The sex ratio in India is expressed as the number of females per thousand males.

जनसंख्या संगठन

 Factors affecting sex ratio- The following factors affect the sex ratio -


 1. Birth rate: In all living stripes, male birth is predominant over women.  In most societies, the primacy of men is more at birth than women.  But this is not true for every country.


 2. Mortality In biological terms, the resistance power of different diseases in men and women varies.  Infant mortality in developing countries is higher in boys than girls.  Hence, the excess of the time of birth of the children ends in no time.


  3. Emigration - Emigration widely imbalances the sex ratio.  Factors such as their social customs economy, etc. determine the sex ratio in migration.  Earlier men were more than women.  But now due to the development of traffic and resources, women have also started doing it in developed countries.


 Age structure

 Age structure is the basic characteristic of any population.  The population of an area is inhabited by people of different age groups.  The ratio of the population of different age groups to the total population is called age structure.  Equality The population of a country or territory is divided into the following three classes.

 1. Child age group (0 to 14 years)

 2. Adult age group (15 to 59 years)

 3. Older age group (60 years or more)

जनसंख्या संगठन

Hello guy's hope you like this blog.  How did you like this block?

 Comment us and tell us.

                                  Thank you!

                                  Your Dreamer,

Dreamers

I am a story writer. I can write very interesting and impressive story

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post